क्या आप इंटरनेट पर सर्वश्रेष्ठ Attitude Shayari in Hindi की खोज में हैं? दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Attitude Shayari से सम्बंधित कुछ बेहतरीन शायरियां आपके लिए लेकर आये हैं| इस शायरी में जोश, जुनून से भर देने वाले शायरी का पूरा collection हैं। अगर आपको ये Attitude Shayari पसंद आये तो अपने दोस्तों और परिवार जनो के साथ share जरुर करें|
Attitude Shayari एक विशेष शैली की कविता या शेरो-शायरी है जो आत्मविश्वास, गर्व, और स्वागत की भावना को व्यक्त करती है। यह एक ऐसी शायरी है जो व्यक्ति के दृढ़ विश्वास को प्रकट करती है और उनकी व्यक्तिगतिकता को महत्वपूर्ण बनाती है। इसमें स्वागत, साहस, और उत्साह की भावना सामान्यतः प्रमुख होती हैं।
Attitude Shayari की विशेषता उसके शब्दों में छिपी होती है, जिनसे व्यक्ति की ताकत और उनकी सोच का प्रतिष्ठान स्पष्ट होता है। इसमें अक्सर ज़िंदगी के मुद्दों का सामना करने की कला, सफलता की हासिली, और सफलता की मंजिल पर पहुँचने की उम्मीद के बारे में होती है।
पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है !!
हाथ में तलवार है जुबां तेज़ धार है,
फिर भी चुप हूँ क्यूंकि ये मेरे पापा के दिए संस्कार हैं।
Attitude Shayari In Hindi
यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को !
सुधरी हैं तो बस मेरी आदतें वरना शौक तो
आज भी आपकी औकात से ऊंचे हैं।
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए !
वो जिगर ही नहीं,
जिसमे दम न हो,
बेटा अगर तू बदमाश है,
तो हम भी कम नहीं…

नज़र नज़र का फर्क है दोस्त,
किसी को ज़हर लगते हैं किसी को शहद।
Boys Attitude Shayari
अब न रिप्लाई चाहिए,
न ही तेरा साथ,
तू प्लीज अपना ध्यान रख,
मुझे नही करनी तुझसे बात…
जो मुझसे नफरत करते हैं शौक से करें,
मैं भी हर शख्स को मोहब्बत के काबिल नही समझता।।

मैं तो वक्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था,
और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें !
आर पार की खेलेंगे भाई,
जीतेगा वही जो मर्द होगा,
और घाव ऐसी जगह मारेंगे की
उठने बैठने में भी दर्द होगा।

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है।
Instagram Attitude Shayari
ना ज्यादा न कम,
जैसे आपकी सोच,
वैसे हम…
उम्र छोटी है पर चर्चे बहुत हैं,
जलने वाले राख और चाहने वाले लाख हैं।

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !
Attitude Friend Shayari
मत उलझना हमसे हम दिखने में सीधे है
पर हरकते हमारी
तुम्हारी औकात से भी बाहर है.!!
जिनको मेरी फिक्र नहीं,
उनका अब कोई जिक्र नहीं !
एक वही तो रंग पसंद है मुझे
जो मुझे सामने देखकर,
तेरा उड़ता है….