Best Birthday Shayari for Lover: Happy birthday wishes in Hindi Shayari for Lover, Girlfriend, Ex Girlfriend Birthday Wishes in Hindi, Birthday SMS for Girlfriend, Romantic and Impressive birthday wishes and also here Heart Touching Birthday Wishes For Boyfriend.
Get Best Birthday Shayari for Lover in Hindi for Girlfriend, Love Pyar Wali Birthday Wishes in Hindi With Images Download Free and Share With You Girlfriend on Whatsapp and Facebook Instagram Status Update.
Best Birthday Shayari for Lover/Girlfriend in Hindi: Do you want to tell your lady love how much you truly love her, yet often we cannot find the right words. Wish your girlfriend happy birthday in Shayari andaaz which is quite appealing and quite promising than usual birthday wishes. Here we brought to you हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी or bday Hindi shayari which have been prepared from the heart for you. Pick up your phone and send her cute birthday hindi wishes shayari which love most. And we sure she will smile after reading your romantic or heartfelt birthday Hindi sayari.

मन करता है दिन-रात तुम्हारी बाँहों में होना,
दिल चाहता है तुम्हारी जुल्फों की छांव में सोना.
हर ज़िन्दगी तुम्हारा साथ रहे,
विश यू अ वैरी हैप्पी बर्थडे शोना.
एक ही बात ज़माने की किताबों में नहीं,
जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो शराबों में नहीं
हेप्पी बर्थडे माय लव
Best Birthday Shayari for Lover in Hindi, Birthday Shayari for Girlfriend
ज़िन्दगी में आपके खुशियों की बरसात हो,
चाहे खुशिया थोड़ी कम कर भि दे खुदा,
मगर ज़िन्दगी भर तुम्हारा साथ हो,
विश यू अ वैरी हैप्पी बर्थडे लव.

दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो,
पास रह कर ही कोई ख़ास नहीं होता,
तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के..
मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता
Wish You a very Happy Birthday

दिल में नहीं तुम्हे अपनी जान मैं बसाया है
इस कदर मोहब्बत है आपसे कि
अपने आसमानी ज़िंदगी में
तुम्हे तारों कि तरह सजाया है
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान
तुम्हारी इस अदा का में क्या जवाब दूँ,
मेरे प्यार को मैं क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा-सा गुलाब माली से मंगवाता,
पर सोचा,
जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ…
हेप्पी बर्थडे जान
जब तुम कभी लड़खड़ाओ तो
जो हाथ तुम्हें सहारा दें वो मेरे हों,
जिस कंधे पर सिर रखकर
तुम्हें सुकून मिले वो मेरा हो,
जब तुम बातें करो तो तुम्हें
सुनने वाले कान भी मेरे हों,
मैं हर पल हमेशा तुम्हारे साथ रहूं।
*** हैप्पी बर्थ डे ***

हमारे लिए ख़ास है आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन,
वैसे तो हर दुआ आपके लिए माँगते है,
फिर भी कहते है खूब सारी खुशियाँ मिले
आपको इस जन्मदिन!
*** हैप्पी बर्थडे ***
Also Read: Happy Birthday Wishes for Wife with images | Happy Birthday Images For Wife
हो पूरी दिल की ख्वाइशें आपकी
मिले खुशियों का जहाँ सारा
आप दुआ में मांगो एक तारा और खुदा बरसा दे आसमा सारा
जन्मदिन मुबारक हो जान…

सदा दूर रहो तुम गमो की परछाईं से
हो ना वास्ता कभी तुम्हारा तन्हाँईयों से
हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराई से
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान
आज सोचा की तुम्हें मेसेज क्या भेजू,
तुम मुस्कुराओ ऐसा पैगाम क्या भेजू,
कोई फूल तो मुझे ऐसा मालूम नहीं,
क्योंकि जो खुद गुलशन हो उसे गुलाब क्या भेजू
Happy Birthday My Love

दुआ करते है हम सर झुका के
हर ख़ुशी और हर मजिल को पायें
अगर आपकी राह में कभी अँधेरा आए
तो रौशनी के लिए खुदा हमको जलाये
जन्मदिन मुबारक हो स्वीटहार्ट
हम आपके दिल में रहते हैं;
इसलिए हम हर दर्द सहते हैं;
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको;
इसलिए अडवांस में हैप्पी बर्थडे कहते हैं।
हैप्पी बर्थडे

आपने मेरी जिंदगी को कई!!
यादगार लम्हों की सौगात दी!!
मेरे जीवन में उम्र भर उन यादों के!!
चिराग रोशन रहेंगे तुम्हारे जन्मदिन पर मैं!!
तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भेज रहा हूँ!!
हैप्पी बर्थ डे उसे जिसके प्यार की मैं दीवानी हूँ!!
हैप्पी बर्थडे!!
Also Read: Heart Touching Birthday Wishes For Lover in Hindi | Happy Birthday Shayari Sms In Hindi
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आँसू…
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर,
खुद को अकेला पाया होगा…
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान…😘
हर दिन से #प्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,
जिसे बिताना नहीं चाहते हम आप बिन,
वैसे तो दिल ❤ देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है #मुबारक हो
आपको यह जन्मदिन!!🍫🍫🎂🎂

अगर मैं तुमसे तारों को जमीं पर लाने को!
कहूं तो मुझे पूरा यकींन है कि!!
तुम आसमान को मेरे कदमों तले बिछा दोगे!
तुम सबसे जुदा हो इसलिए मुझे तुम पर भरोसा है!!
आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने
इस जन्मदिन हो जाये वो सब तुम्हारे अपने
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं
दुआ करूँगा की पल भर में सब सच हो जाए
हैप्पी बर्थडे मेरा जानू
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!
Wishing you a very Happiest Birthday Jaan
Also Read: Happy Birthday Shayari For Husband And Wife
दिन पर दिन तेरी खुशियां हो डबल
हो जाएं डिलीट ज़िन्दगी से तुम्हारे सरे ट्रबल
खुदा रखे तुम्हे हमेशा खुश और फिट
हो जन्मदिन तुम्हारा सुपर डुपर हिट
जन्म-जन्म से जन्म दिन मैंने मनाया है;
ऐसा लगता है यह दिन पहले भी कभी आया है;
शान से ये जान दूं नाम तेरे अपनी उम्र कर दूं;
तेरा आशिक तेरे लिए जान-ओ-दिल का तोहफा लाया है।
*** हैप्पी बर्थडे ***
एक दुआ 🙏 माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो ❤ जान 💗 से…
🎂🎀🎁*Happy Birthday*🎂🎂
birthday shayari for lover in hindi, birthday shayari for girlfriend in hindi, birthday shayari for girlfriend, birthday shayari for lover, happy birthday love shayari, shayari for birthday girl, girlfriend birthday shayari, happy birthday my love shayari, love happy birthday shayari