Bhaiya Dooj Shayari Wishes SMS Quotes Messages in Hindi 2019 | Bhai Dooj SMS Wishes

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Bhai Dooj 2018 Images, Wishes, Greetings in Hindi for Brother | Bhai Dooj Status Wishes
Bhai Dooj 2018 Images, Wishes, Greetings in Hindi for Brother | Bhai Dooj Status Wishes

Bhai Dooj Wishes,Images,Sms,Messages,Quotes – भाईदूज का त्योहार बहन और भाई के अटूट स्नेह और प्यार के बंधन को ओर मजबूत करने के लिए भारत और नेपाल में मनाया जाता है. Bhai Dooj 2018 Wishes Images Sms Quotes in Hindi इस साल भाई दूज का ये पवित्र त्योहार 9 नवम्बर दिन शुक्रवार ( Friday ) को है. भाई दूज के पर्व पर बहने अपने भाइयो की पूजा करके उनके हाथ में धागा और माथे पर टिक्का लगाती है और उनकी लम्बी उम्र एवं जिंदगी में सफलता की कामना करती है. भाई भी अपनी बहनों की सफलता की कामना करते है और अपनी बहनों को मिठाईयां और उपहार देते है. भाई बहन के इस अटूट पवित्र त्योहार Bhai Dooj की शुभकामनाएं Sms Wishes Images Quotes को अपने भाई बहन के साथ शेयर जरूर करे.




भाई दूज का है त्योहार; बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार;
तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर;
देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार।
हैप्पी भाई-दूज!

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो…!!!
भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ !!





खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
Happy Bhai Dooj 2018

Read Also: Happy Bhai Dooj 2019 Images, Wishes, Greetings in Hindi for Brother | Bhai Dooj Status Wishes

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ;
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ;
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ;
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज की शुभ कामनायें!

Happy Bhai Dooj 2018 Images, Wishes, Greetings in Hindi
Happy Bhai Dooj 2018 Images, Wishes, Greetings in Hindi

भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार ,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभ कामनायें !

हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन..!!!
Happy भाईदूज to u….





कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये……….
बड़ी हो तो माँ- बाप से बचाने वाली.
छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली……….॥
बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पाँकेट मे पैसे रखने वाली,
छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली………॥
छोटी हो या बड़ी,
छोटी- छोटी बातों पे लड़ने वाली,
एक बहन होनी चाहिये…….॥
बड़ी हो तो, गलती पे हमारे कान खींचने वाली,
छोटी हो तो अपनी गलती पर,
साँरी भईया कहने वाली…
खुद से ज्यादा हमे प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिये…. ….॥
भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!!

 

बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती;
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती;
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज।
हैप्पी भाई-दूज!

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ;
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ;
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ;
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज की शुभ कामनायें!



आज मैं तेरे संग हूँ, कल तुझसे रुखसत हो जाऊंगी
फिर पछताना मत, क्यूंकि मैं लौटकर न फिर आऊंगी
वो रक्षाबंधन और भाई दूज की मस्तियाँ याद कर
और बचपन की शरारतों का फिर से आगाज कर
अब भी गर न बोला तू, तो तुमसे मैं भी रूठ जाऊंगी
एक बार तू मुस्कुरा दे, वरना मैं रोने लग जाऊंगी..!!

घर भी महक उठता है जब मुस्कुराती है बहिन ,
होती है अजीब सी कैफियत चली जाती है बहिन,
भाई की शिकायत किया किसी से करू ,
भाई इस दिल की दुनिया में रहता है,
मैं भी उसे भाई कहती हु ,
वो भी मुझे बहिन कहता है..!!

बचपन के वो दिन वो प्यारी शाम ,
भाई करदी है ज़िंदगी अब मेने तेरे नाम ,
ततुझी से है सुबह की शुरुआत ,
और टेर्रे ही नाम से होती है कहातम मेरी शाम..!!

खुशियों की शहनाई आँगन में बजे मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे न हो कोई दुःख उसके जीवन में बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में

थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना तू आजा अब इंतजार नहीं करना मत डर अब तू इस दुनियाँ से लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा एक बात से जरूर घबराया होगा कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का, तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा



happy bhai dooj,bhai dooj,bhai dooj images,bhai dooj 2019, happy bhai dooj 2019,bhaiya dooj 2019, bhai dooj video,bhaiya dooj,happy bhai dooj wishes,bhaiya dooj 2019 date,bhai dooj wishes,bhaiya dooj 2019 india,bhaiya dooj 2019 status,bhaiya dooj 2019 me kab ki hai,happy bhaiya dooj,bhai dooj whatsapp status,bhai dooj whatsapp status video,best happy bhai dooj 2019, bhai dooj,bhai dooj ki kahani,bhai dooj 2019,bhai dooj story,bhai dooj festival,bhai dooj katha,bhaiya dooj,bhai dooj celebration,bhaiya dooj ki kahani,bhai dooj kab hai,bhai dooj katha in hindi,bhai dooj story in hindi,bhai dooj ki kahani in hindi,bhai dooj pooja vidhi,bhai dooj hindi,bhai dooj video,bhai dooj ki katha,bhai dooj puja vidhi,bhai dooj ka mahatva,bhai dooj vrat katha

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.