Durga Ashtami Wishes Images: Durga Ashtami 2022 की आप सब को बहुत बहुत बधाई. 8 वे नवरात्रे माँ महागौरी जी के दिन दुर्गा अष्टमी की पूजा की जाती है. इस महा दुर्गा अष्टमी के दिन अपने Friends और Relatives के साथ Durga Ashtami की Best Wishes images Greeting Sms शेयर करे और माता रानी की कृपया सब पर बनी रहे. Durga Ashtami 2022 Wishes Images Sms Greeting in Hindi.
Durga Ashtami Wishes Images Sms Quotes in Hindi, Durga Ashtami Images Download, Wallpaper, Greeting
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
लाल रंग की चुनरी से
सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ संसार
माँ आये आपके द्वार
मुबारक हो आपको
दुर्गा अष्टमी का त्यौहार
माता आयी है, खुशियों के भंडार लायी है
सच्चे दिल से तो मांग कर देखो
माँ की तरफ से कभी ना नहीं होगी
तो प्रेम से बोलो “जय माता दी”
हैप्पी दुर्गा अष्टमी
Read Also: Happy Durga Ashtami Wishes in Hindi, Durga Puja SMS In Hindi
पग पग में फूल खिले
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है नवरात्री की शुभकामना।
@जय माँ दुर्गा
नव दीप जले
नव फूल खिले
रोज़ माँ का आशीर्वाद मिले
इस दुर्गा अष्टमी आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहे
हैप्पी दुर्गा अष्टमी
आया है माँ दुर्गा का त्यौहार
माँ आप और आपके परिवार
पर सदा अपनी कृपा बनाये रखे
यही है दुआ हमारी
आपको दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर
बहुत बहुत बधाई
Read Also: Navratri Maa Durga Images for Whatsapp DP Profile, HD Wallpapers, Happy Navratri 2022, Happy Navratri Wishes Images

माँ की शक्ति का वास हो
संकटों का नाश हो
हर घर में सुख शांति का वास हो
जय माता दी
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

क्या है पापी क्या है घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके सभी है जाते
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक बधाई
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस माता के चरण में
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।
@जय माता दी
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम है उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
शुभ नवरात्रि