Good Evening Quotes in Hindi: इस पोस्ट में आपको शाम के लिए अच्छी शायरी, Quotes, SMS, शुभकामना संदेश मिल जायेंगे जिसे आप अपने फ्रेंड्स, फेमिली मेम्बर्स को फेसबुक, व्हाट्सअप, टि्वटर इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.
Good Evening Quotes In Hindi, good evening Hindi message, good evening message in Hindi, good evening messages Hindi, good evening messages in Hindi, good evening msg in Hindi, evening quotes in Hindi,शुभ संध्या स्टेटस,गुड इवनिंग इन हिंदी, good evening quotes for girlfriend, good evening quotes for friends
Table of Contents
एक शाम आती है,, तेरी याद लेकर..
एक शाम जाती है,, तेरी याद लेकर..
हमे तो उस शाम का इन्तजार है..
जो आये आपको साथ लेकर
Good Evening
Good Evening Quotes in Hindi
थक गया है सूरज
अपने घर को चला जायेगा।
अब तू भी आजा मेरे प्रियतम,
कल से सूरज फिर आ जायेगा।
Good Evening
होंठो पर मुस्कान..
नज़रो मे ख़ुशी..
दुख का नामो-निशान ना हो..
हर शाम हो इतनी हंसीन ..
जिसके ढलने की शाम ना हो
Good Evening
शाम का ये खूबसूरत समा है,
सूरज भी अब छुपने लगा है,
अंधेरा हो चला है,
पर तू न जाने कहां घूम रहा है।
Good Evening
वो भी क्या शाम थी..
जब पंछी घोसलो में आते थे..
और अब ये शाम है..
जब टीवी सीरियल घरो मे आते है
Good Evening
आँधी मे भी दीये जला करते है..
कांटो मे ही गुलाब खिला करते है..
खुशनसीब होती है वो शाम..
जिसमे आप जैसे लोग मिला करते है
Good Evening
Good Evening Quotes in Hindi | गुड इवनिंग कोट्स हिंदी
शाम में एक बात होती थी,
जब पंछी अपने घौसले में आते थे।
और आज के शाम में एक बात है
जब टीवी सीरियल हमारे घरो में आते हैं।
Good Evening
वो भी क्या शाम थी..
जब पंछी घोसलो में आते थे..
और अब ये शाम है..
जब टीवी सीरियल घरो मे आते है
Good Evening
होटों पर तेरे मुस्कान खिले,
नदी किनारे हम हर शाम मिले,
मेरे मैसेज को संभाल कर पढ़ना
वरना कहीं तेरे पास पापा खड़े ना मिले।
Good Evening
आँधी मे भी दीये जला करते है..
कांटो मे ही गुलाब खिला करते है..
खुशनसीब होती है वो शाम..
जिसमे आप जैसे लोग मिला करते है
Good Evening
दुआ करता हूं आपके दिल से!!
हमको आज कुछ हुआ है फिर से!!
याद आती है आपकी शाम ढलते ही
लगता है आपसे प्यार हुआ आज फिर से!!
Good Evening
गुड इवनिंग इन हिंदी शायरी
बागो मे फूल खिलते रहेंगे..
रात मे दीप जलते रहेंगे..
दुआ है भगवान से की,, आप खुश रहो..
बाकी तो हम आपको मिस करते रहेंगे
Good Evening
शाम हुई…उनका ख्याल आ गया,
वही जिन्दगी का सवाल आ गया।
Good Evening
चाहत के मुक़दमे हो,
महोब्बत की अदालत हो,
हर दिन एक जश्न हो ,
हर शाम की मुबारक हो
Good Evening
शाम होते ही ये दिल उदास हो जाता है..
सपनो के सिवा ना कुछ पास होता है..
आप को बहुत याद करते है हम..
यादो का हर लम्हा मेरे लिए कुछ खास होता है
Good Evening
Good Evening Shayari in Hindi
है प्रभु….ना मैंने तुझको देखा
ना कभी हम मिले
फ़िर ऐसा क्या रिश्ता है
दर्द कोई भी हो
याद तेरी ही आती है..!!
शुभ संध्या
काश कभी ये शाम न ढले,
काश ये शाम मुहब्बत की न रुके,
हो जाये दिल की सारी चाहत पूर,
और दिल की कोई चाहत न बचे.
Good Evening
आपकी हंसी बड़ी प्यारी लगती है
आपकी हर खुशी हमे हमारी लगती है
कभी दूर ना करना खुद से हमें
दुनिया से भी प्यारी आपकी यारी
हमें लगती है।
शुभ संध्या
बागों में फूल खिलते रहेंगे,
रात में दिए जलते रहेंगे है,
दुआ है खुदा से की आप खुश रहो,
बाकी तो हम आपको मिस करते रहेंगे.
गुड इवनिंग.
दिन गुजर जाता है आपके बारे सोच कर है,
आती है शाम दिन गुजर जाने के बाद,
कटती नहीं शाम की तन्हाईयाँ ,
जाती नहीं तेरी याद तेरे जाने के बाद
गुड इवनिंग टू यू.
लबो पर तेरे मुस्कान खिले.
सागर किनारे हम हर शाम मिले.
मेरे इस मैसेज को संभाल कर पढ़ना,
वरना कही शाम पड़े सागर किनारे,
तेरे पापा खड़े ना मिले .
गुड इवनिंग
सूरज छुपने से हमको अब डर लगता है!!
बीते लम्हों को सोचने पर रोना आता है!!
जबसे हमने उनसे धोका खाया
अब फिर से दिल लगाने की बात से भी डर लगता है!!
Good Evening
Good Evening Quotes in Hindi
क़र्ज़ जो है दोस्ती का उसे कौन अदा करेगा..
हम ही ना रहे आपसे दोस्ती कौन करेगा..
ऐ खुदा ! मेरे सभी साथियो को सलामत रख..
वरना शादी की शाम,, डांस कौन करेगा
Good Evening
रिश्ते मन से बने है।
बातोसे नहीं कुछ लोग बहुत सी बातो
के बाद भी अपने नही होते,
कुछ लोग शांत रहकर भी अपने बनाते है.
Good Evening
ढलते शाम का वही एहसास है,
इस दिल में तेरे लिए जगह कुछ खास है,
तुम नहीं हो यहां ये मालूम है मुझे
लेकिनमेरा दिल कहता है जैसे तू यहीं कहीं पास है।
Good Evening
सुबह हो या शाम..
याद तुम्हारी आती है..
कब आओगे तुम..
याद तुम्हारी तड़पाती है
Good Evening
मैं ही जानता हूं, इस शाम मैं कैसे जी रहा हूं!!
दूर तो आप हमसे हो गए, अब रो मैं रहा हूं!!
आपके साथ बिताया हर पल याद है हमको
इसलिए आज शायरी मैं लिख रहा हूं!!
Good Evening
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नही मिलेगी..
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो,,
ख़ुशी जरूर मिलेगी
Good Evening
जंगल में आग आंधी आने पर भी जला करते हैं!!
कमल के फूल कीचड़ में भी खिला करते हैं!!
नसीब वाली होते है वह शाम
जब हम अपने दोस्त से मिला करते हैं!!