Good Night Messages In Hindi | Good Night SMS | Good Night WhatsApp Messages

Good Night SMS (Message) in Hindi: Night, the time to go in the arms of the bed. It is the favorite time for all of us. Good Night SMS in Hindi and Good Night Message in Hindi is one of the best and sweet ways to convey your love or care for your friend, boyfriend, girlfriend, husband, wife, father, mother or any other family member.

Romantic Good Night SMS in Hindi for Boyfriend: The best way to show your boyfriend that you don’t take your relationship for granted is to by sending him sweet, love and romantic good night Hindi SMS for him on a random night. Good Night SMS for boyfriend, Romantic Good Night Message in Hindi for Boyfriend is the best way to tell boyfriend that how much you love him.

good night sms, whatsapp good night messages, good night messages in hindi, good night messages, good night images, good night wishes, good night sms in hindi, good night quotes, good night shayari in hindi, good night love sms



मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में
ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए
शुभ रात्रि

जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है
रात होती है तो आँखों में उतर आता है
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है
गुड नाईट

तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें
तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें
शुभ रात्रि

चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है
गुड नाईट

हो चुकी रात बहुत, अब सो भी जाए,
जो हैं दिल के करीब, उसके ख्यालो में अभी खो भी जाए,
कर रहा होगा, कोई इंतज़ार आपका,
ख्वाबो में ही सही उनसे मिल तो आए!!

ऐ चाँद तारो ज़रा इनको एक हाथ मरो,
बिस्तर से इनको नीचे उतारो,
करो इन के साथ अब तुम फाइट,
क्यों कि ये सो रहे थे बिना कहे,
“Gud Ni8”!!

ये रात चाँदनी बनकर आपके आँगन आए,
ये तारे सारे लोरी गा कर सुलाए,
हो आपके इतने प्यारे सपने यार,
के नींद में भी आप मुस्कुराए!!

सोते हुए को जगायेंगे हम,
आप की नींद चुरायेंगे हम,
हर वक़्त SMS कर के सतायेंगे हम,
आप को आएगा गुस्सा लेकिन उस,
गुस्से मे भी याद तो आएंगे हम!!

नींद का साथ हो,
सपनो की बारात हो,
चाँद सितारे भी साथ हो,
और कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादें आपके साथ हो!!

हम आपको कभी खोने नहीं देंगे
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे
गुड नाईट



अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना
तेरे दिल में उतर जाऊ तो मुझे माफ़ करना
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना
गुड नाईट

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज
हाथ में जाम हैं, मगर पीने का होश नहीं
गुड नाईट

=* रात=*=
की प्यारी रोशनी के साथ
=* तारो =*=
के टिमटिमाने के साथ
=* चाँदनी=*=
के खिलने के साथ
=*= 1 प्यारे=*=
से एहसास क साथ
=* गुड नाइट=*=

कुदरत के करिश्मो में अगर रात ना होती,
तो ख्वाब में उनसे मुलाक़ात ना होती,
वो वडा तो कर गये की आएँगे ख्वाब में,
मारे खुशी के नींद ना आए तो क्या करें!!

दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था
गुड नाईट

कितनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है
प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है
गुड नाईट

बिंदास सोने का, रापचिक सपने देखने का,
भूत को नही देखने का, बोले तो…..
आईना नही देखने का,
और चादर ओढ़ के फूल्टूस सो जाने का,
बोले तो Good Night!!

चाँद ने चाँदनी को याद किया,
रात ने सितारो को याद किया,
हमारे पास ना तो चाँद है ना चाँदनी,
इसलिए हमने अपने चाँद से भी प्यारे दोस्त को याद किया!!

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है
गुड नाईट

प्यारी सी “रात” में,
प्यारे से “अंधेरे” में,
प्यारी सी “नींद” में,
प्यारे से “सपनो” में,
प्यारे से “दोस्त” को,
प्यारी सी “Good Night”!!

अपुन भी एक शेर बोलेगा
“चाँद ऊपर से फेंक रेला है लाइट”
“बोले 2 हो गई है नाइट” बंद करने का लाइट”
और सोने का 1 दम टाइट” बोले तो… Sweet Dreams!!

अपनी आँखों के अश्क़ बहा कर सोना,
तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे
तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना
गुड नाईट

देखो फिर रात आ गयी
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी
गुड नाईट

मेरी सांसो में बिखर जाओ तो अच्छा है,
बन के रूह मेरे जिस्म में उतार जाओ तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाओ,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अछा है!!

हो गयी है *”NIGHT”*
बंद कर दो *”LIGHT”*
अच्छे सपनो की पकड़ो
*”FLIGHT”*
Have a sweet dreams having my tight hug.
*”GÖÖD Night”*

जी चाहता है तुमसे प्यार सी बात हो,
हसीन तारे हो ओर लंबी सी रात हो,
फिर रात भर यही गुफ्तगू रखे हम दोनो,
तुम मेरी ज़िंदगी हो, तुम कायनात हो!!

जब रात को आपकी याद आती है
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है
खोजती है निगाहें उस चेहरे को
याद में जिसकी सुबह हो जाती है
गुड नाईट

चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं
गुड नाईट

जीने के लिए हंसना सीखो,
हंसने क लिए हमारे MSG पढ़ना सीखो
मुमकिन नही MSG मिले हर वक़्त
जब ना मिले तो
आप भी हमे MESSAGE करना सीखो!!
***♥Gσσđ Night♥***



आकाश के तारो मे खोया है जहां सारा,
लगता है प्यारा एक एक तारा,
उन तारो मे सबसे प्यारा है एक सितारा,
जो इस वक़्त पढ़ रहा है SMS हमारा!!

चारों तरफ है फैली moonlite,
मच्छर भी देने को बेताब है आपको lovebite,
तकिये को गले लगा के सोने का tight,
बोले तो वो sweet dreams wala ‘Good Night’!!

दुनिया मैं रह कर सपनो में खो जाओ,
किसी को अपना बना लो,
या किसी के हो जाओ,
अगर कुछ भी नही होता तो,
तकिया लो ओर सो जाओ!!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.