Good Night Shayari For GF, Good Night Romantic Shayari, Good Night SMS in Hindi For Girlfriend

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Good Night Shayari For GF: Today We are sharing Best Good Night Shayari in Hindi with You. Goodnight Shayari is one of the best and most lovely ways to express your love or care for your friend Sweet Good Night Shayari In Hindi For Girlfriend & Boyfriend, Cute Good Night Love Shayari Quotes Sms In Hindi For Girl Friend and Boy Friend.
Good Night Shayari For GF Good Night Romantic Shayari

तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है…
गुड नाईट..!!

शाम ढलते ही आपकी याद है आ जाती,
सोचता हूँ आपसे मुलाकात हो पाती, गोद मे रखके सिर सो जाऊ सारी रात,
और इस रात की कभी ना सुबह होती,
Good Night Dear & Sweet Dreams of mine

Good Night Shayari For GF

आपके इंतजार का दर्द तो हम चुपचाप सहते है,
क्योंकि आप ही हो जो हर पल हमारे दिल मे रहते हो,
ना जाने हमे नींद आएगी या नही,
मगर आप ठीक से सो सको इसलिए आपको शुभ रात्रि कहते है..!!

sweet good night images with shayari2

फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो।
शुभ रात्रि!.

रात खामोश है चाँद भी खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कंही ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त,
बीना गुड नाईट कहे सो रहा है..!!

मीठी मीठी याद पलकों में सजा लेना;
साथ गुज़रे पल को दिल में बसा लेना;
चाहे ना आओ दिल में;
मगर मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना!
Good Night.

chandani bikhar gai he sari good night wishes in hindi good night shayari images lovesove

Good Night Shayari For GF, Good Night Romantic Shayari

देर रात जब किसी की याद सताए,
ठंडी हवा जब जुल्फों को सहलाएँ,
कर लो आँखे बंद और सो जाओ,
क्या पता जिसका है ख्याल,
वो ख्वाबों में आ जाये….!!

झील सी गहरी नींद आपको आये,
चाँद सा मुखड़ा गुरु जी का सपनो में आये,
जब नींद से उठ के सुबह आप मुस्कुराये,
तो सारी खुशियाँ आपकी झोली में समां जायें
Good Night Have a nice dream.

हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये ..!!

तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतज़ार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।
Good Night – शुभरात्रि!

sweet good night images with shayari
Good Night Shayari For GF, Good Night Romantic Shayari, Good Night SMS in Hindi For Girlfriend

आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं,
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।

हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने बाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।

Good Night Shayari For GF, Good Night Romantic Shayari, Good Night SMS in Hindi For Girlfriend
Good Night Shayari For GF, Good Night Romantic Shayari, Good Night SMS in Hindi For Girlfriend

आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ,
आपके पास अपनी यादें भेज दूँ,
सोने का हुआ है वक्त अभी,
आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ.
Good Night.

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.

सूरज का ढलना भी जरूरी है,
चाँद का निकलना भी जरूरी है,
ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर,
इनका साथ देना भी जरूरी है.
शुभ रात्रि

Good Night SMS in Hindi For Girlfriend

आंखे कितनी भी छोटी क्यो ना हो !!
ताकत तो उसमे सारा आसमान देखने की होती है !!
तो इन आखो को थोडा आराम देने का वक़्त आ गया है !!
शुभ रात्रि.

sweet good night images with shayari4
Good Night Shayari For GF, Good Night Romantic Shayari, Good Night SMS in Hindi For Girlfriend

अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
तेरे दिल में उत्तर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर,
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना..!!

हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते..!!

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था..!!

Romantic Good Night sms for girlfriend in hindi

आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है,
हर वक्त आपको ही याद करती है,
जब तक न कह दे शुभ रात्रि आपको ज़ालिम,
सोने से भी इंकार करती है..!!
शुभ रात्रि!

Good Night Shayari For GF, Good Night Romantic Shayari, Good Night SMS in Hindi For Girlfriend
Also Read
Sharing Is Caring:

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.