तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है…
गुड नाईट..!!
शाम ढलते ही आपकी याद है आ जाती,
सोचता हूँ आपसे मुलाकात हो पाती, गोद मे रखके सिर सो जाऊ सारी रात,
और इस रात की कभी ना सुबह होती,
Good Night Dear & Sweet Dreams of mine
आपके इंतजार का दर्द तो हम चुपचाप सहते है,
क्योंकि आप ही हो जो हर पल हमारे दिल मे रहते हो,
ना जाने हमे नींद आएगी या नही,
मगर आप ठीक से सो सको इसलिए आपको शुभ रात्रि कहते है..!!

फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो।
शुभ रात्रि!.
रात खामोश है चाँद भी खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कंही ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त,
बीना गुड नाईट कहे सो रहा है..!!
Good Night Shayari For GF, Good Night Romantic Shayari
मीठी मीठी याद पलकों में सजा लेना;
साथ गुज़रे पल को दिल में बसा लेना;
चाहे ना आओ दिल में;
मगर मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना!
Good Night.

देर रात जब किसी की याद सताए,
ठंडी हवा जब जुल्फों को सहलाएँ,
कर लो आँखे बंद और सो जाओ,
क्या पता जिसका है ख्याल,
वो ख्वाबों में आ जाये….!!
झील सी गहरी नींद आपको आये,
चाँद सा मुखड़ा गुरु जी का सपनो में आये,
जब नींद से उठ के सुबह आप मुस्कुराये,
तो सारी खुशियाँ आपकी झोली में समां जायें
Good Night Have a nice dream.
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये ..!!
तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतज़ार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।
Good Night – शुभरात्रि!

आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं,
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।
हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने बाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।

आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ,
आपके पास अपनी यादें भेज दूँ,
सोने का हुआ है वक्त अभी,
आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ.
Good Night.
Good Night SMS in Hindi For Girlfriend
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
सूरज का ढलना भी जरूरी है,
चाँद का निकलना भी जरूरी है,
ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर,
इनका साथ देना भी जरूरी है.
शुभ रात्रि
आंखे कितनी भी छोटी क्यो ना हो !!
ताकत तो उसमे सारा आसमान देखने की होती है !!
तो इन आखो को थोडा आराम देने का वक़्त आ गया है !!
शुभ रात्रि.

अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
तेरे दिल में उत्तर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर,
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना..!!
हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते..!!
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था..!!
आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है,
हर वक्त आपको ही याद करती है,
जब तक न कह दे शुभ रात्रि आपको ज़ालिम,
सोने से भी इंकार करती है..!!
शुभ रात्रि!
