Happy Diwali Wishes Images: Diwali, also known as Deepavali and Divali, is the festival of lights celebrated with much pomp and enthusiasm in India. The ancient Hindu festival is celebrated in the months of October or November, and this year Diwali will fall on 12th November 2023. The festival celebrates the victory of light over darkness, good over evil, hope over despair, and knowledge over ignorance.
Happy Diwali Wishes Images, Quotes, Status, Wallpapers, SMS, Messages, Pics, Photos: The biggest festival of the year is marked by lighting diyas, making rangolis, distributing sweets, and spending time with loved ones.

Happy Diwali Wishes Images
सफ़लता कदम चूमती रहे,
ख़ुशी आसपास घुमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये
और आप पर लक्ष्मी की कृपा बरसती रह जाये।

दीपावली आए तो दीप जलाए,
जली फुलझडि़यां सबको भाए,
आप आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
! शुभ दीवाली !

Happy Diwali Wishes Images, Quotes, Photos, Wallpapers, Messages, Pictures, Whatsapp and Facebook Status

सड़कें चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हो
आप यूँ ही अपना साहस बनाए रखना,
चाहे तुम हजार बार हारो
जीत की उम्मीद के दिये जलाये रखना।
Diwali is the festival of joy,
Let us welcome our prince Lord Rama With rangoli,
Diyas and Candles Happy Diwali To You and Your Family
दियों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूँज से आकाश रोशन हो,
ऐसे आये के यह दिवाली,
हर तरफ़ खुशियों का मौसम हो।
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार.
दिवाली की शुभकामनाएं…!
हर घर में सद्व्यवहार हो,
माँ लक्ष्मी का देवरा,
हर शाम हो सुनहरी,
और महके हर सवेरा।
इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये
Happy Diwali Dosto
Also Read: Happy Diwali Images 2023 | Deepavali/Diwali Images, GIF, Wallpapers, HD Photos & Pictures
तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये
सारे जहांन की खुशिया तेरे भी घर को आये
गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन
अम्बर और धरा सा स्वछ हो तेरा तन
इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए
तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये
दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं
ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं,
मन के तम को दूर भगाएं।
दीप जलाएं सबके घर पर,
जो नम आँखें उनके घर पर।
हर मन में जब दीप जलेगा,
तभी दिवाली पर्व मनेगा।


दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे
विश यू हैप्पी दीपावली


पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना..!

जगमग जगमग दीप जले,
रोशन घर का हो हर कोना,
प्रकाश के जैसे उज्जवल तन हो,
जन जन स्वजन और निर्मल मनन हो
रोशनी का आगाज़ जहां हो
तुम वहां हो हम वहां हो,
दूर तक ना अन्धकार हो,
शुभकामनाये यही है हमारी
सतरंगी हर दिवाली हो !
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये
दिवाली की शुभकामनाएं