Happy Hug Day Shayari In Hindi: इस साल वैलेंटाइन वीक पर हग डे 12 फरवरी को है| हग डे बहुत ही स्पेशल दिन होता है|इस दिन प्रेमी और प्रेमिका या लाइफ पार्टनर एक दुसरे को हग देते है| इस दिन प्रेमी प्रेमिका एक दूसरो को गले लगाकर प्यार जताते है| इस साल हग डे डेट 12 फरवरी को है | अगर आप अपने लवमेट से दूर हैं और उसे इस दिन गले नहीं लगा पा रहे हैं तो उन्हें प्यार भरी शायरी या कोट्स व्हाट्सप्प और फेसबुक पर शेयर करके उन्हें अपने प्यार का अहसास दिला सकते हैं|
हेलो फ्रेंड्स, आज हमारा ये लेख Hug Day पर निर्धारित हैं| वैलेंटाइन वीक का 6th डे हम हग डे के रूप में मनाते हैं| हग डे प्रतिवर्ष 12th फेब को मनाया जाता हैं| सभी प्रेमी आशिक़ या दोस्त एक दूसरे को हग करके ये दिन सेलिब्रेट करते हैं| भारत में हग को हिंदी भाषा में जादू की झप्पी भी कहने लगे हैं, जो की हर भारतीय अपने प्रिये को देना पसंद करता हैं, इससे उनका प्यार बना रहता हैं और गहरा होता हैं| हग डे के बाद किस डे मनाया जाता हैं|
Happy Hug Day Shayari In Hindi For Girlfriend
वैलेंटाइन डे के अब सिर्फ 2 दिन ही बाकी रहते हैं, और सभी प्रेमियों को इस दिन का बहुत इंतजार रहता हैं| इस लेख में हम हैप्पी हग डे शायरी, हग डे विशेष, Happy Hug Day Shayari in Hindi, हग डे स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प शेयर कर रहे हैं जो की आप अपने पार्टनर गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, पति या पत्नी से भी शेयर कर सकते हो | आपको सभी को Hug Day की बहुत बहुत शुभकामना |

कोई कहे इसे प्यार।।
मोका खुबसुरत,
आ गले लगजा मेरे यार
हैप्पी हग डे|
बोले तो
हग डे मुबारक
अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो..
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो..
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए..
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।

Valentine Day Gift Buy On Amazon
तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते
Happy Hug Day Shayari In Hindi For Girlfriend, Hug Day Whatsapp Status, Happy Hug Day Image
मन ही मन करती haiबातें,
Dil ki हर एक बात कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों मै अब तो सजना,
यहीं हर बात कहते कहते रुक जाती हूँ |
देख के तेरा हसीं चेहरा
ख़ुशी से फूल जाती हूँ
आके बाहों में तुम्हारी
सारा दर्द भूल जाती हूँ
हैप्पी हग डे जान


पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है
बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे..
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे..
इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ अपने प्यार को,
आग तो दोनों तरफ ही लगी हैं..
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में..
बाँहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं …
जाने क्या बोले मन ….
डोले सुनके बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ ….
आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी…
मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी ।
Also Read: Happy Hug Day Wishes, Images, Facebook & WhatsApp Status, Shayaris | Happy Hug Day Images
Mann Hi Mann Karati Hu Baatein
Dil ki Her Ek Baat Keh Jaati Hoon
Ek Baar Le Lo Bahon Mai Ab To Sajna
Yahi Har Baar Kahte Kahte, Ruk Jati Hu
Happy Hug day 2022
कोई कहे इससे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार…
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार |



Valentine Day Gift Buy On Amazon


Ek baar toh Mujhe seene se laga le,
Apne Dil ke bhi Sare Armaan saja le,
Kabse hai Tadap tujhe apna banane ki,
Aaj to Moka h Muje Apne pass Bula le
Happy Hug Day Shayari In Hindi For Girlfriend
बाँहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं …
जाने क्या बोले मन ….
डोले सुनके बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ ….
आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी…
मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी ।
मन ही मन करती हु बातें,
दिल्की हर एक बात कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों मै अब तो सजना,
यहीं हर बात कहते कहते रुक जाती हूँ |
हैप्पी हग डे माय लव.
बातो बातो मैं दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओ से अपनी इस दिल को धरकाते हो,
लेकर बाहों मै – सारा जहाँ भुलाते हो.
Hug Day in Hindi
कोई कहे इससे जादू की झप्पी …
कोई कहे इसे प्यार …
मौका खूबसूरत है …
आ गले लग जा मेरे यार
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले ..
अपने दिल के भी अरमान सजा ले..
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की..
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।
Hug Day Shayari for Friend


मन ही मन करती हूँ बातें..
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ..
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना..
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ।
इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को,
आग दोनो तरफ़ लगी हैं..आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में..
HAPPY HUG DAY 2022
हग डे पर शायरी 2022 – Hug Day Shayari in Hindi – Hug Special Shayari फॉर गर्लफ्रेंड एंड बॉयफ्रेंड – WhatsApp
मुझे भी जरुरुत है तेरी बाहो की।
दुनिया के वजूद और दुनिया के रास्ते बहुत कमजोर है.
देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में..
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे..
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ..
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
Valentine Day Gift Buy On Amazon
बातो बातो मैं दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओ से अपनी इस दिल को धरकाते हो,
लेकर बाहों मै – सारा जहाँ भुलाते हो
happy hug day wishes quotes, happy hug day, hug day shayari, hug day shayari in hindi, hug day quotes, happy hug day image, hug day images for love, hug day status, hug day images for husband, hug day quotes in hindi, happy hug day shayari, happy hug day wishes, hug day in hindi, hug day shayari in hindi for girlfriend, hug day whatsapp status, happy hug day image 2022, hug day status hindi