Happy Krishna Janmashtami Wishes in Hindi: Here in this post we’ve compiled the best collection of Happy Krishna Janmashtami Wishes in Hindi. Janmashtami is one of the prominent Hindu festivals celebrated to mark the birth of Lord Krishna. This festival is marked with great devotion, enthusiasm, love and divine spirit across India. Sri Krishna is considered as one of the most powerful human incarnations of the Lord Vishnu. All over India this day is celebrated with devotional songs and dances, pujas, arti, blowing of the Conch and rocking the cradle of baby Sri Krishna.
Enjoy this Krishna Janmashtami by reading and sharing our lovely collection of Happy Janmashtami SMS for your friends & family members, here we’ve added Happy Janmashtami Shayari in Hindi, Happy Janmashtami Messages for Greeting Cards with Lovely Quotes, Cute Dahi Handi Sms, Shri Krishna Janmashtami Sms in Hindi Language, Gokulashtami Sms & Thoughts, Unique & Latest Krishna Janmashtami Images in Full HD, Inspirational Lord Sri Krishna Msg, Radha Krishna Sms and many more. Happy Krishna Janmashtami
Happy Krishna Janmashtami Wishes in Hindi, Krishna Janmashtami SMS, Krishna Janmashtami Messages, Krishna Janmashtami Wishes, Krishna Janmashtami 2020
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आँखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें.
हैप्पी जन्माष्टमी
नन्द के घर आनन्द भयो,
जो नन्द के घर गोपाल गयो,
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की।

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं ।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं ।।
जय श्री कृष्णा
जन्माष्टमी के इस अवसर पर , हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर, और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। शुभ जन्मआष्टमी!
Krishna Janmashtami 2020 Wishes Quotes WhatsApp Status in Hindi
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी, कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर.
हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.
गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किसन कन्हैया।

कृष्णा जिसका नाम है ,
गोकुल जिसका धाम है ,
ऐसे भगवन को हम सब का परनाम है.
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो,
ओम नमो भगवते वासुदेवाय,
जय हो श्री राधे जय हो श्री कृष्ण,
हैप्पी जन्माष्टमी.
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से संसार,
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया।
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।
Happy Krishna Janmashtami Whatsapp Status Images | Janmashtami Images, Photos and Wallpapers
राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं
राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार;
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार;
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार!

पलकें झुकें , और नमन हो जाए…….!!
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!!
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए..!!
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
जय श्री कृष्ण!
मंगल मूरत आपकी कृपा अपरम्पार;
ऐसे श्री कृष्ण जी को, हम सबका नमस्कार!