Happy Mother’s Day Wishes in Hindi, Mother Day WhatsApp Status, Message, Greetings, Images: हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। मदर्स डे पर आप अपनी मां को मैसेज और कोट्स भेजकर उन्हें विश कर सकते हैं और उन्हें उनके खास होने का एहसास दिला सकते हैं। Mother’s day is a day devoted to all mothers, commends each year to respect the mother and motherhood. This year in 2020, it would be celebrated on 10th of May (second Sunday) with loads of euphoria and joy.

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!
Happy Mother’s Day Wishes in Hindi, Mother Day WhatsApp Status, Message, Greetings, Images
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान
हैप्पी मदर्स डे
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता
हैप्पी मदर्स डे

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
Also Read: Good Night Shayari For GF, Good Night Romantic Shayari, Good Night SMS in Hindi For Girlfriend
ऐ मेरे मालिक
तूने गुल को गुलशन में जगह दी,
पानी को दरिया में जगह दी,
पंछियो को आसमान मे जगह दी,
तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना,
जिसने मुझे “..नौ..” महीने पेट में जगह दी….!!

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती…
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती.

“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!
हैप्पी मदर्स डे
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां

प्यार करना कोई तुमसे सीखे
प्यार कराना कोई तुमसे सीखे
तुम ममता की मूरत ही नहीं,
सब के दिल का एक टुकड़ा हो
मैं कहती, कहता हूँ माँ,
तुम हमेशा ऐसी ही रहना…
|| मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ ||
Also Read: शादी के सालगिरह की शुभकामना | Marriage Anniversary Wishes Shayari in Hindi
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया
जिसको निगाहों में बिठाया जाए
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये!

तेरी ही आंचल में निकला बचपन
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए को है तू भगवान।।
हैप्पी मदर्स डे
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है!

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाए.
|| हैप्पी मदर डे की हार्दिक शुभकामनाएँ ||

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है!
happy mothers day, mother day wishes, mother day whatsapp status, mother’s day, mother day wishes in hindi, mother day 2020, mothers day message, happy mothers day wishes, mothers day greetings
