Happy Republic Day Wishes: The Republic day of India in 2020 is going to take place on the 26th of January as usual. 72stnd Happy Republic Day Shayari in Hindi 2021 with Gantantra Diwas Images, SMS, 26 January Wishes in Hindi. 26 January Shayari with Photos in Hindi, Hindi Republic Day Wishes, Republic Day Messages 2021.
Happy Republic Day 2021 to you and your family. In Delhi, a Parade starts from the Rashtrapati Bhavan (President’s residence) with the President being the Commander in Chief for the defense force of India. The day is observed by showcasing the rich cultural heritage of India. Small children perform functions. You can share our Best Happy 72nd Republic Day Shayari & Poems 2021 for 26th January with your beloved ones and Download Our Republic Day 2021 Facebook Cover Photos & HD Banners to Update Social Media Timeline on 26th January 2021. Here you can download the Indian Flag Banners.

Happy Republic Day Shayari Messages 2021 | 26 January Hindi Quotes
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है…..!!
अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं……,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान हैं।
वन्दे मातरम

मुकुट हिमालय
हृदय में तिरंगा
आँचल में गंगा लायी हैं
सब पुण्य, कला और
रत्न लुटाने देखो
भारत माता आयी हैं
भारत माता की जय
26 January HD Wallpapers Images Pictures Photos Download | Republic Day Images 2021
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये

ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियों वतन के नाम पर
संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले

ना सरकार मेरी है !
ना रौब मेरा है !
ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है,
मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरा है

वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए
वो जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाए वतन के लिए
रखते हैं हम वो होंसले भी…
जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जय हिन्द, जय भारत
Happy Republic Day 2021 Wishes Images, 26 January 2021, Quotes, Wishes, Whatsapp Status Image
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!
देश भक्तो की बलिदान से
स्वतंत्रा हुए है हम
कोई पूछे कोन हो
तो गर्व से कहेंगे
भारतीय है हम
चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी
जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के
ये नफरत बुरी है ना पालो इसे
दिलों में नफरत है निकालो इसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये सब का वतन है बचालो इसे

happy republic day wishes, republic day message, republic day wishes, republic day quotes, republic day sms, republic day whatsapp status, republic day quotes in hindi, republic day shayari in hindi, 26 january wishes, 26 january whatsapp status, 26 january wishes in hindi