Happy Sawan Shivratri 2020 Wishes Images, SMS, Messages, Status, Photos, Quotes: During the Hindu month of Shravan, several devotees offer their prayers to Lord Shiva all across the world.
हमारे हिन्दू धर्म में सावन महीने का बहुत ज़्यादा महत्तव होता है। सावन के पवित्र महीने में शिव भक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं और अपनी मुरादें पूरी करते हैं। इस बार सावन का महीना 9 जुलाई से आरंभ हो चुका है। सावन के महीने में हर वर्ष एक शिवरात्रि आती है, जिसका सबसे अधिक महत्तव होता है और इस बार यह शिवरात्रि 19 जुलाई को आ रही है। ऐसा माना जाता है कि इस दौरान भगवान शिव की पूजा करने से भोलेनाथ बहुत जल्दी ही प्रसन्न होकर सारी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। इस शिवरात्रि के पावन अवसर पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शिव से जुड़े मैसेजेजे और कोट्स जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करके उन्हें शिवरात्रि की बधाई दे सकते हैं।

Happy Sawan Shivratri 2020 Wishes Images, SMS, Messages, Status
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, खुशी की बहार मिले।
सावन शिवरात्रि के पावन अवसर पर, जिंदगी में आपको नई शुरुआत मिले।

पी के भांग जमा लो रंग
जिंदगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई

है हाथ में डमरू है
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो है भोले नाथ
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं।
शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों के दिलों को सकूं मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है
सावन शिवरात्रि पर आप सभी को शुभकामनाएं।
Happy Sawan Shivratri 2019, Sawan Shivratri Wishes, Sawan Shivratri Messages, Sawan Shivratri Images, Sawan Shivratri Wallpaper, Sawan Shivratri Photos, Happy Sawan Shivratri, Sawan Shivratri Wishes 2019, Sawan Shivratri, Sawan, Shivratri