Happy Sawan 2020 Wishes Images: Sawan is the month of love, blessings and happiness. It is believed to be the time when Lord Shiva consumed the Halahal (poison) that came out of the ocean during the Samudra Manthan and saved the world.
Happy Sawan 2020 Wishes Images HD, Quotes, Status, Wallpapers, Messages, SMS, Photos: सावन हिन्दू परिवारों के लिए बेहद पवित्र और महत्वपूर्ण महिना होता है। इस मौके पर आप अपने दोस्तों को मैसेज, इमेजेज और कोट्स भेजकर जरूर विश करें।
आप सभी को सावन मास की हार्दिक शुभकामनाये ! हिन्दू धर्म में सावन का महीना एक बहुत ही शुभ महीना माना जाता है क्योकि इस माह में भगवान शिव की आराधना की जाती है | हर साल सावन के सोमवार जून या जुलाई के महीने में आते है | इस साल 2020 में सावन महीने के 05 सोमवार है | इस आर्टिकल में Sawan Somvar Shayari Quotes SMS Message in Hindi Happy Sawan Somvar Full HD Pic images wallpaper Photos Sawan Somvar Best wishes Shayari Photo Pics Sawan Somvar Facebook Whatsapp Status Shayari Photo Pics images कलेक्शन लेकर आये है |
राम भी उसका रावण उसका
जीवन उसका मरण भी उसका।
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है।
हर हर महादेव।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Sawan 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Greetings
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ
अंतकाल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ।
सावन की शुरुआत आपके लिए मंगलमय हो।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
श्री गणेश गिरिजा सुवान,
मंगल मूल सुजान
कहत अयोध्यादास तुम,
देहू अभय वरदान
आपको और आपके परिवार को सावन की शुभकामनाएं
Also Read: Nag Panchami SMS in Hindi | Nag Panchami Messages 2020
sawan 2020, Sawan wishes, happy sawan status, sawan image hd, sawan somvar 2020, sawan 2020 start date, happy sawan greetings,sawan somvar images