Hartalika Teej Wishes Images, Hartalika Teej Quotes, Hartalika Teej Wallpapers, Hartalika Teej Photos: इस साल ज्यादातर इलाकों में हरतालिका तीज का त्योहार 21 अगस्त को मनाया जा रहा है. माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव और पार्वती माता की साथ में सच्चे दिल से उपासना और व्रत करने से शादीशुदा महिलाओं को पति की लंबी उम्र का वरदान मिलता है. कई जगहों पर शादीशुदा ही नहीं, बल्कि कुंवारी लड़कियां भी व्रत रखती हैं.
इस दिन महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं, मेंहदी लगाती हैं, अन्य साज-श्रृंगार करती हैं और भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करती है. तीज का त्योहार है उमंगों का, फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार, दिल से आप सब को हो मुबारक, प्यार भरा तीज का त्योहार.
Hartalika Teej Wishes Images, Hartalika Teej Quotes, Hartalika Teej Wallpapers, Hartalika Teej Photos
आया रे आया तीज का त्योहार, मिलकर गाएं गीतों की मल्हार, सबको मिले खुशियां अपार, फैलता रहे बस प्यार ही प्यार, मुबारक हो आपको कजरी तीज का त्योहार, सावन की घटा बीत गई, अब भादो की बारी, आओ बहनों गीत गाओ, करो तीज की तैयारी, कजरी तीज की शुभकामनाएं.
बारिश की बूंदें इस सावन में
फैलाय चारों ओर हरियाली
ये हरतालिका का त्यौहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी
हरतालिका तीज की बधाई
तीज का व्रत है बहुत ही मधुर प्यार का, दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का, बिछिया पैरों में हो, माथे पर बिंदी, हर जनम में मिलन हो हमारा पिया .
चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार, आप सभी को मुबारक हो तीज का त्योहार.

कच्ची पक्की नीम की निम्बोली, सावन के बाद भादो आयो रे, मेरा दिल धड़का जाए, सावन के बाद भादो आयो रे. संग अपने कजरी तीज का त्योहार लायो रे, कजरी तीज की सभी को शुभकामनाएं.