Happy Krishna Janmashtami Messages 2020 | Krishna Janmashtami Shayari SMS in Hindi: Best Happy Janmashtami Collection of Status, Happy Janmashtami Wishes & Happy Janmashtami Messages in Hindi are sharing with all of you Here You can find Best Happy Janmashtami Collection of meaningful and amazing Status, Wishes & Happy Janmashtami Messages, Now people mostly update their WhatsApp & Facebook statuses & Messages to their dear ones. If u would like to get more Best Happy Janmashtami Whatsapp Status, Happy Janmashtami Wishes & Happy Janmashtami Messages then here we are giving you best and Most Latest Collection which are Most Unique & Best.

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.हैप्पी जन्माष्टमी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो,
ओम नमो भगवते वासुदेवाय,
जय हो श्री राधे जय हो श्री कृष्ण,
हैप्पी जन्माष्टमी.
जय श्री कृष्ण!
मंगल मूरत आपकी कृपा अपरम्पार;
ऐसे श्री कृष्ण जी को, हम सबका नमस्कार!
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार;
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार;
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार!
माखन का कटोरा
मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू
बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद
कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको
जन्माष्टमी का त्यौहार
******
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को
आओ मिलकर करें उनका गुणगान
जो सबको राह दिखाते हैं और
सबकी बिगड़ी बनाते हैं
शुभ जन्माष्टमी
*****
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में तल्लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई
******
बंसी बजाकर सबको है नचाया
माखन चुराकर भी खूब है खाया
जिसने दुनिया को खुशी से जीना सिखाया
उस कान्हा के जन्मदिन का त्यौहार है आया
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी
******
Happy Janmashtmi Messages In Hindi
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
हैप्पी जन्माष्टमी
******
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये
आप खुशियो के दीप जलाये
परेशानी आपसे आँखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें
हैप्पी जन्माष्टमी
******
माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पुजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाये
सब मिल के जन्माष्टमी मनाये
हैप्पी जन्माष्टमी
******
कन्हैया की महिमा
कन्हैया का प्यार
कन्हैया में श्रद्धा
कन्हैया से संसार
मुबारक हो आपको
जन्माष्टमी का त्यौहार
******
Happy Krishna Janmashtami Messages 2020 | Krishna Janmashtami Shayari SMS in Hindi
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा
एक मात स्वामी सखा हमारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनायें
******
हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे है
तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है
इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी
******
तेरे बिना एक सजा है ये जिंदगी मेरे कान्हा
किस्मतवाला बस वो है, जो दीवाना है तेरा कान्हा
हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी
******
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया, यमुना तट पर विराजे है
मोर मुकुट पर, कानों में कुंडल, कर में मुरलिया साजे है
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें
******
Also Read: Happy Krishna Janmashtami Whatsapp Status Images | Janmashtami Images, Photos and Wallpapers
जब भोर हुई तो मैंने कान्हा का नाम लिया
सुबह की पहली किरण ने फिर मुझे उसका पैगाम दिया
सारा दिन बस कन्हैया को याद किया
जब रात हुई तो फिर मैंने उसे ओढ़ लिया
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें
******
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और गोपियों का रास
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें
******
होता है प्यार क्या, दुनिया को जिसने बताया
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है
आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें
******
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है
आप सभी को कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई
******
राधा की चाहत है कृष्णा
उनके दिल की विरासत है कृष्णा
चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा
दुनिया तो फिर भी यही कहती है “राधे – कृष्णा”
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई
Also Read: Happy Krishna Janmashtami Wishes in Hindi | Krishna Janmashtami Messages/SMS in Hindi
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया।
नन्द के घर आनन्द भयो,
जो नन्द के घर गोपाल गयो,
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की।
गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किसन कन्हैया।
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से संसार,
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।
राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।