Krishna Janmashtami Wishes Quotes

जीवन न तो भविष्य में है और ना ही अतीत में, जीवन तो बस इस पल में है.
जो अपने मन को नियंत्रित नहीं करते, उनका मन ही उनका सबसे बड़ा शत्रु है.
भय, राग द्वेष और आसक्ति से रहित मनुष्य ही इस लोक और परलोक में सुख पाते हैं.
जो हुआ अच्छा हुआ, जो हो रहा है अच्छा हो रहा है, जो होगा वह भी अच्छा ही होगा, तुम भूत का पश्चाताप न करो.
“प्यार क्या होता हैं ये दुनिया को जिसने बताया। दिलों के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया। उस प्यार के देवता का आज जन्मदिन है!”
न यह शरीर तुम्हारा है और न तुम शरीर के हो.
यह अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी, आकाश से बना है और इसी में मिल जाएगा.
पर आत्मा स्थिर है- फर तुम क्या हो.
परिवर्तन संसार का नियम है.
जिसे तुम मृत्यु समझते हो, वही तो जीवन है.
एक क्षण में तुम करोड़ों के स्वामी बन जाते हो,
दूसरे ही क्षण में तुम दरिद्र हो जाते हो.
मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा, अपना पराया, मन से मिटा दो,
फिर सब तुम्हारा है, तुम सबके हो.
Janmashtami Wishes
लोग आपके अपमान के बारे में हमेशा बात करेंगे. सम्मनित व्यक्ति के लिए अपमान मृत्यु से बदतर है.
मन अशांत है और उसे नियंत्रित करना कठिन है, लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है.
अप्राकृतिक कर्म बहुत तनाव पैदा करता है.
उससे मत डरो जो वास्तविक नहीं है, ना कभी था, ना कभी होगा. जो वास्तविक है, वो हमेशा था और उसे कभी नष्ट नहीं किया जा सकता.
क्रोध से भ्रम पैदा होता है. भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है.
जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है.
जब तक नष्ट होता है, तब तक व्यक्ति का पतन हो जाता है.
सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता ना इस लोक में है और ना ही कहीं और.
अपने अनिवार्य कार्य करो, क्योंकि वास्तव में कार्य करना निष्क्रियता से बेहतर है.
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है. जैसा वह विश्वास करता है, वैसा वो बन जाता है.
नर्क के तीन द्वार हैं, वासना, क्रोध और लालच.
व्यक्ति जो चाहे बन सकता है. यदि वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करे.
किसी और का काम पूर्णता से करने से कहीं अच्छा है कि अपना काम करें, भले ही उसे अपूर्णता से करना पड़े.
Krishna Janmashtami Quotes, Krishna Janmashtami Wishes In Hindi, Krishna Janmashtami Quotes In Hindi, Krishna Janmashtami Quotes, Krishna Janmashtami