Love Shayari In Hindi: Love is one of the most beautiful feelings in the world. It’s a sentiment not everyone experiences, and finding true love is a rarity. When love enters our lives, it paints them with enchanting moments and cherished memories. Whenever we fall in love, we yearn to contribute to its strength and depth. We consistently seek ways to deepen the connection. That’s why we’re excited to share this special post with you today.
These Love Shayari quotes provide a heartfelt channel for expressing your affection for your beloved. Alongside these, you’ll also find True Love Shayari in Hindi, the finest Love Status updates, Love Shayari Images that tell their own stories, wonderfully crafted Love SMS messages, Romantic Love Shayari that tugs at the heartstrings, and Love Shayari tailor-made for both girlfriends and boyfriends.
So, feel free to explore, choose, and share these Love Shayari treasures to make your own mark on the canvas of love.
Table of Contents
Best 51 Love Shayari
मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे,
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है…💞💞

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।

होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते !

Love Shayari In Hindi
पल कितने भी गुजार लू तेरी बाहो मे
यारा मगर हर साँस कहती है की दिल
अभी भरा नही…💞💞

तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में,
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है.!

तेरी यादों से भरी है मेरे दिल की
तिजोरी, अब कोई कोहिनूर भी दे
तो मैं दिल का सौदा न करू..।
मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो तुम,
मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।
बेवफा कहने से पहले मेरी रग-रग का खून निचोड़ लेना,
कतरे-कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना!
ये जो हर बात पर नाराज होते है,
ना वही लोग सबसे,
ज़्यादा प्यार करने वाले होते है !
और क्या सबूत चाहिए मोहब्बत का
एक लापरवाह लड़का तुम्हारी इतनी
परवाह कर रहा है !
बताने की बात तो नही है
पर बताने दोगे क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे
मुझे हक जताने दोगे क्या
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,
शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,
जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी !
बार-बार नजरें तुम पर ही क्यूँ ठहरती हैं,
जैसे पिछले जन्म की अधूरी मोहब्बत हों
तुम…❣️🥀
मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर !
उसके एक एक लम्हें की हिफाजत
करना ऐ ख़ुदा, मासूम सा चेहरा उदास
हों अच्छा नहीं लगता💕💕
मिलने को तो दुनिया में,
कई चेहरे मिले पर तुम सी मोहब्बत,
हम खुद से भी न कर पाए !
एक शुक्रिया जिंदगी में आने के लिए
एक शुक्रिया जिंदगी को जिंदगी बनाने के लिए
कर्जदार रहेंगे हम जन्मों जन्म,
एक शुक्रिया प्यार को इतने प्यार से निभाने के लिए।
किस किस को बताए हाल मेरा,
सुबह उठते ही आ जाता हैं ख़याल
तेरा…❣️❣️
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
अजमाएगे कभी तुम्हारे होठो
को चूम कर !
लव शायरी हिंदी में
मोहब्बत के सभी रंग बहुत
खूबसूरत है लेकिन सबसे खूबसूरत रंग
वो है जिसमें तुम बसती हो ।
मैंने ज़ब भी जाने की इजाज़त मांगी,
उन्होने ज़ुबां से हां कह के निगाहों से रोक लिया !!
हम चाह कर भी साबित नही कर पाएंग
कि कितना प्यार है तुमसे,
क्योंकि सच्चा प्यार साबित नही किया
जाता है, महसूस किया जाता है।
तेरा होना ही मेरे लिये खास है,
तू दूर ही सही मगर मेरे दिल के
पास है। 😘💯❤️
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरजू बस तुम हो !
हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।
बहुत प्यार आता है उस पर
जब वो रोते हुए कहती हैं ।
बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गए
तो।
इश्क मोहब्बत दीवानगी ये बस लफ्ज थे,
जब तुम मिले तब इन लफ्जों को मायने मिले !
कितना प्यार करते हैं तुमसे कहना नहीं
आता बस इतना जानते हैं तुम्हारे
बिना रहना नहीं आता..!❤️🥀💯
पहली मुलाकात थीं और हम दोनों ही बेबस थें..
वो जुल्फ़ें न संभाल सकें और हम ख़ुद को !!
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो !
धड़कने आज़ाद हैं
पहरे लगाकर देख लो..
प्यार छुपता ही नहीं
तुम छुपाकर देख लो..
True Love Love Shayari
लबों को रखना चाहते हैं ख़ामोश,
पर दिल कहने को बेकरार है,
मोहब्बत है तुमसे हा मोहब्बत बेशुमार है।
आज एक ज़माने बाद उनको हमारी याद आयी,
दिल खुश तो हुआ लेकिन फिर भी आँखें भर आयी…
न चांद की चाहत,
न तारों की फरमाईश है,
तू मिले हर जन्म में,
बस यही मेरी ख्वाईश है !
मेरे ख़्वाब को तुम कभी टूटने ना देना,
खुद को कभी मुझसे रूठने ना
देना….❣️❣️
रहना तेरी यादों में आदत है मेरी,
कोई इसे इश्क कहता है पर हम
कहते हैं तू चाहत है मेरी..❤️
तेरे प्यार की हीफ़ाजत,
कुछ इस तरह की हमने। जब भी किसी ने प्यार से देखा,
तो नजरें झुका दी हमने।
आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं,
क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं !!
पूरा दिन ख्यालों में आते हों,
तुम भी ना यार क्या चाहतें
हों …❣️
कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलता हूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
Romantic Love Shayari
प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ पता नहीं,
बस इतना जानते है तुमसे हुआ
तुमसे है और तुमसे ही रहेगा!
हम तुम मिलकर सुकून की जिंदगी ढूंढेंगे,
तुम खुद में मुझे ढूँढना,
हम खुद में तुझी को ढूँढेंगे !💚🌹
याद आयेगी हमारी तो बीते कल को पलट लेना,
यूं ही किसी पन्ने में मुस्कुराते हुएं मिल जायेंगे..
न जिद है न कोई गुरुर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरुर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे..!!
कोई सबूत नही होता मोहब्बत का,
सामने नाम लेने पर धडकनें बढ़ जाये तो
समझो मोहब्बत बेइंतहा है..!
मोहब्बत का सहारा मिल गया,
कोई शख्स हमें प्यारा सा मिल गया,
वो ऐसे आई ज़िन्दगी में मेरी,
जैसे कश्ती को किनारा मिल गया !
प्यार के दामन में लिपटे हम,
कहां तक आ गए,
हम नज़र तक़ चाहते थें,
तुम तो दिल पर छा गए..
कितना भी मिलो,
मन नही भरता,,
मंदिर में मिलने वाले प्रसाद
की तरह लगते हो तुम…
हर बार पहले इधर उधर देखती हूँ
फिर कहीं जाके तुझे एक नज़र
देखती हूँ. ।
मोहब्बत सी हो गई है खुद से जनाब,
जब से उसने कहा की तुम बहुत अच्छे लगते हो !
तेरी मोहब्बत कि हिफाजत कुछ इस
तरह कि मैंने मुर्सद अगर किसी ने प्यार
से देखा तो नज़र झुका ली मैंने..!
❤️💞🥀
हर शाम से तेरा इजहार किया करते हैं
हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते हैं
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते हैं।
तेरी मुस्कान कभी खोने नही देंगे
एक पल भी कभी तुझे रोने नही देंगे
मांग लायेंगे हर खुशी रब से तेरे लिए,
लेकिन तुम्हे अपने से जुदा कभी होने नही देंगे।
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
Love Shayari Images
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
हुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।