Navratri Shayari in Hindi, Happy Chaitra Navrati | नवरात्रि शायरी 2023 | चैत्र नवरात्रि शायरी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Navratri Shayari in Hindi: नवरात्रि भारत के हिन्दू धर्म का एक बहुत ही पवित्र और पावन त्यौहार हैं| यह त्यौहार नू दिन चलता हैं| नवरात्रि की व्रत पूजा साल में दो बार आती हैं| चैत्र मॉस के महीने में जो नवरात्रि का व्रत आता हैं उसे चैत्र नवरात्रि कहते हैं| इन नौ रातो में प्रति दिन देवी माँ के नौ अलग अलग प्रतिरूप की पूजा की जाती हैं| इस पावन त्यौहार के उपलक्ष में हम आपके लिए Navratri Sms Wishes in Hindi, Maa Ka Aashirvad, Mata ki Wishes, Quotes, Whatsapp Messages, Shayari In Hindi, Navratri Wishes,Images, Sms, Quotes, Messages, माता रानी की शायरी, आदि की जानकारी लाए हैं जिससे आप अपने रिश्तेदारों के साथ व्हाट्सप्प या फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं|

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..!

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार…..
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ… “जय माता दी”

Navratri Shayari in Hindi, Happy Chaitra Navrati | नवरात्रि शायरी 2019 | माता रानी की शायरी

Navratri Shayari in Hindi

“माँ” की “आराधना” का ये “पर्व” है,
_माँ की “9 रूपों की भक्ति” का ये पर्व है,
बिगड़े काम बनाने_का ये पर्व है,
“भक्ति” का “दिया_दिल_में_जलाने” का पर्व है…नवरात्रि…शुभ नवरात्रि..!

पग-पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना, यही है इस नवरात्रि शुभकामना हमारी…!

देवी के कदम आपके घर में आयें. आप खुशहाली से नहायें,
परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ, मंगल नवरात्रे हो हमेशा आपके…

जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..!

Navratri Shayari in Hindi, Happy Chaitra Navrati | नवरात्रि शायरी 2019 | माता रानी की शायरी

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा..

पहले माँ की पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा,
आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के, माँ ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं..!

क्या पापी, क्या घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी जाते हैं..!

लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो..
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो..!

Navratri Shayari in Hindi, Happy Chaitra Navrati | नवरात्रि शायरी 2019 | माता रानी की शायरी

सारा “जहान” है जिसकी “शरण” में,
“नमन” है उस “माँ” के “चरण” में,
हम हैं उस माँ के “चरणों की धूल”,
आओ “मिलकर माँ” को चढ़ाएं “श्रद्धा के फूल”

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है,
वो चौखट ही है तेरी “माँ” जहां यह बंदा सुकून पाता है..!

दूर की सुनती हैं माँ, पास की सुनती हैं माँ,
माँ तो अखिर माँ हैं, माँ तो हर भक्त की सुनती हैं…

नवरात्रि शायरी 2023 | चैत्र नवरात्रि शायरी

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन..

Navratri Shayari in Hindi, Happy Chaitra Navrati | नवरात्रि शायरी 2019 | माता रानी की शायरी

कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार, मेरी और से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार….

बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन का
दामन थामा है क्योंकि माँ ने मेरी
मुझे अपना माना है..! जय माता दी

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं माँ को श्रद्धा के फूल। शुभ नवरात्रि.

माँ शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख शान्ति का वास हो,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। जय माता दी!!

Also Read: Happy Chaitra Navratri 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpaper, SMS | Maa Durga images
Also Read: Happy Navratri Wishes in Hindi, Navratri SMS In Hindi, Navratri Messages | हैप्पी नवरात्री एसएमएस हिंदी
Also Read: Durga Ashtami Wishes Images Sms Quotes in Hindi, Durga Ashtami Images Download, Wallpaper, Greeting
navratri shayari in hindi,navratri shayari,navratri shayari in hindi 2022,navratri shayari hindi,mata rani shayari in hindi,happy navratri shayari,navratri wishes in hindi,maa durga navratri shayari,navratri special shayari,navratri status,happy navratri,navratri status video,navratri bhakti shayari,maa durga shayari,durga mma ki shayari,navratri whatsapp status,happy navratri 2022,navratri song
Sharing Is Caring:

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.