Raksha Bandhan Wishes 2021: रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार और स्नेह का त्योहार है। भाई-बहन का रिश्ता खट्टा-मीठा होता है जिसमें केयर होती है तो झगड़ा भी। ऐसे में मन की बात अपने प्यारे भाई-बहन तक पहुंचाने में शब्द कम पड़ रहे हों तो इन मेसेजज का सहारा ले सकते हैं।
याद है हमें हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्योहार।
रेशम की डोरी से बांधा एक बहन ने
अपनी भाई की कलाई पर प्यार।
चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार!!
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Raksha Bandhan Wishes 2021: Best Quotes, Images, WhatsApp Status
रक्षाबंधन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का प्यार है !!
सब से अलग है भैया मेरा
सब से अलग है भैया मेरा
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा
हैप्पी रक्षा बंधन
साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार।
रिश्ता हम भाई बहन का,
सबसे अलग सबसे अनोखा..
ये रिश्ता है प्यार का
कभी खट्टा, कभी मीठा
कभी मनाना, कभी रूठना
कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी हँसना,और कभी रोना
हैप्पी राखी