Rose Day Shayari In Hindi 2022: Express your love with the lovely, romantic and happy rose day shayari in Hindi for girlfriend and boyfriend. Here you can find Hindi rose day sms, Gulab shayari 2020, Gulaab rose day ki shayari, Rose day hd images and rose day romantic messages for couples.
प्यार के त्यौहार के रंगीन मौसम की शुरुआत हो चुकी है| वैलेंटाइन डे के पहले दिन को ‘रोज डे’ के रूप में मनाया जाता है| इस दिन लोग गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं, लाखों प्यार करने वाले लोग इस दिन का पूरे वर्ष इन्तजार करते हैं| आप जिस लड़की या लड़के से प्यार करते हैं उसके सामने खुले दिल से अपने प्यार का इजहार कर दीजिये| ये खुशबू लिए गुलाब आपके प्यार की जड़ों को और मजबूत बनाएगा और इस गुलाब के फूल की खुशबू की तरह आपकी मुहब्बत की बगिया भी हमेशा महकती रहेगी|

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक़ नहीं
आशिक़ों के महबूब के पैरो की धूल हूँ
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ
होठों जैसे पंखुड़ियाँ मेरी कोमल
काँटों से बच के ज़रा कहीं हो न जाओ घायल
मैं तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ जहाँ
मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहां
Happy Rose Day Dear!
Happy Rose Day Shayari in Hindi | हैप्पी रोज डे शायरी व बधाई इन हिंदी
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है
बिता हुआ पल यादें दे जाता है
हर शख्स का अपना अंदाज होता है
क्यूंकि जिन्दगी में प्यार तो है
क्यूंकि प्यार में जिन्दगी दे जाता है हैप्पी रोज डे
Valentine Day Gift Buy On Amazon
फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में छलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते हैं हम याद तुम्हारी,
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।
हैप्पी रोज डे ।

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है
इनकार करने पर चाहत का इजहार क्यों है
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में मैं शायद….
फिर हर मोड़ पे उसी का इन्तजार क्यों है
हैप्पी रोज डे
Happy Rose Day Shayari in Hindi
आपके होंठो पे सदा खिले गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे
हम आप के पास चाहे रहे ना रहे
आप जिन्हें चाहते हैं वो हमेशा आपके पास रहें
हैप्पी रोज डे
कोई फर्क नहीं होता है ज़हर और प्यार में,
ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते हैं,
और प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं।
हैप्पी रोज डे ।
Also Read: Best Happy Rose Day images, Beautiful flowers, Rose Day Images, Pictures, Wallpapers, Rose Day 2022
फूल खिलता रहे जिंदगी की राहों में
हंसी चमकती रहें आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले ख़ुशी ही बाहर आपको
दिल देता है ये दुआ भर भर आपको
हैप्पी रोज डे
यादों की बरसात लिए
दुआओं की सौगात लिए
दिल की गहराई से
चाँद की रौशनी से
फूलों कागज पर
आप के लिए सिर्फ 3 लफ्ज
“I LOVE YOU”
हैप्पी रोज डे
Rose Day Shayari SMS in Hindi
गुलाब गुलाब होता है
उसे रोज ना कहो
दोस्त दोस्त होता है
उसे दुश्मन ना कहो
हैप्पी रोज डे

एक नन्हीं सी किरण चुराने आए हैं
खुशियों का अहसास दिल में बसाने आए हैं
नीद की मदहोसी से जो लिपटे हुए हैं
हम उन्हें प्यार से जगाने आए हैं
हैप्पी रोज डे
प्यार के समुन्दर में सब डूबना चाहते हैं
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं
पर हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं
हैप्पी रोज़ डे
रोज डे हिंदी शायरी 2022 – Happy Rose Day Hindi Shayari with Images for Whatsapp & Facebook
Happy Rose Day Shayari in Hindi: फरवरी का महीना चालु हो गया हैं और यह महिना होता है प्यार का, क्योंकि इस महीने वैलेंटाइन वीक (valentine day list) आता है| इसलिए अपने दोस्तों या फिर प्रेमी और प्रेमिका को 7 फरवरी को रोज डे विश करने के लिए हमारे इस पोस्ट में कुछ बेहद ही दिल लुभाने वाली lovely रोज डे शायरी हिंदी में हैं जिससे आप व्हाट्सप्प और फेसबुक पर सेंड कर सकते हैं|
हाथ में गुलाब लिये, कल रात वो आयी थी
खोला जब दरवाजा मैंने, बस उसकी परछाई थी
Also Read: Happy Propose Day Photo | Romantic Propose Day Images | Happy Propose Day 2022 | Propose Day Whatsapp Status
बहाने से आपकी बात करते हैं
हर पल आपको महसूस करते हैं
इतनी बार सांस न लेते होंगे
जितनी बार हम आपको याद करते हैं
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह
Happy Rose Day

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो..
क्योंकि
ये फूल उस के हाथ मैं भी खुश्बू छोड़ देता है
जो इसे मसल कर फेंक देता है।
Rose Day SMS Shayari in Hindi
मेरा हर ख्वाब आज हक़ीक़त बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये,
हम लाये लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब महोब्बत की शरुआत बन जाये।
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लायें लाखों में एक गुलाब आपके लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरूआत बन जाये,
Happy Rose Day My Sweat Heart
दोस्ती का रिश्ता अनोखा है
ना गुलाब सा है ना काँटों सा
दोस्ती का रिश्ता तो उस डाली की तरह है
जो गुलाब और काँटों दोनों को एक साथ जोड़े रखता है
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा
उसे जिन्दगी से शिकायत क्या होगी।
Happy Rose Day
Happy Rose Day 2020 Shayari in Hindi, रोज डे शायरी
Happy Rose Day 2020 Shayari in Hindi – Rose Day प्रत्येक साल 7th February को पड़ता है. यह valentine day का मुख्य दिन है. आज हम आपके लिए रोड डे के मौके पर Happy Rose Day Shayari Hindi को शेयर कर रहे हैं, आप इन Happy Rose Day sms in Hindi को अपने Love, Girlfriend, Boyfriend के साथ शेयर करके अपने दिल के जज्बातों को बयां कर सकते हैं.

Valentine Day Gift Buy On Amazon
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती है
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है
यूँ हीं मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती है
Happy Rose Day
आपका मुस्कुराना हर रोज हो,
कभी चेहारा कमल तो कभी रोज़ हो,
सौ पल खुशी हजार पल मौज हो,
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज हो.
Happy Rose Day
Amazing Rose Day Wishes