Saraswati Puja Wishes in Hindi | Happy Saraswati Puja 2021 Wishes Images

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Saraswati Puja Wishes in Hindi: वसंत पंचमी एक महत्वपूर्ण भारतीय त्योहार है जो हर साल माघ महीने में हिंदू कैलेंडर के अनुसार मनाया जाता है। यह माघ के पांचवें दिन मनाया जाता है। यह दिन ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार फरवरी या मार्च के महीनों में आता है। दिन का महत्व ज्ञान और प्रतीक वसंत ऋतु की शुरुआत देवी सरस्वती की पूजा में निहित है। वसंत पंचमी को ही सरस्वती पूजा के रुप में भी जाना जाता है। इस साल 16 फरवरी को वसंत पंचमी देशभर में मनाया जाएगा। आज के समय में, यह त्योहार किसानों द्वारा वसंत के मौसम के आने पर मनाया जाता है। यह दिन बड़े पैमाने पर भारत के उत्तरी भागों में मनाया जाता है। यहां, लोग ब्राह्मणों को भोजन कराते हैं और देवी सरस्वती के नाम पर अनुष्ठान आयोजित करते हैं।

इस दिन सभी घरों में माँ सरस्वती की पुजा तो होती ही है, इसके साथ ही स्पेशल तौर पर सरकारी स्कूलों के साथ प्राइवेट स्कूलों में विद्या की देवी का पुजा आयोजित किया जाता है, जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थी पूरी श्रद्धा के साथ वंदना करते है और विद्यार्थी जीवन तक उनकी कृपा बने रहने का आशीर्वाद मांगते है।

Saraswati Puja Wishes in Hindi

पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग।
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।

इस साल का यह बसंत
आपको खुशियां दें अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दें जीवन में रंग।

Saraswati Puja Wishes in Hindi

Saraswati Puja Wishes in Hindi | Happy Saraswati Puja 2021 Wishes Images

बहारो में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
हैप्पी बसंत पंचमी

Saraswati Puja Wishes in Hindi

उमंग दिल में और आँखों में है प्यार
खुशियाँ लेकर आया बसंत का त्योंहार
शरद की फुहार, किरणें सूरज की
हो शुभकामना आपको बसंत की

 

मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको,
सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं

Saraswati Puja Wishes in Hindi

माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहार
आपके जीवन में आये सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल
हर काम आपका हो जाये सफल…

Also Read: Happy Basant Panchami Wishes Images | Saraswati Puja Images, Wishes, Messages

वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद हर दिन,
मुबारक़ हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन,
सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं

Saraswati Puja Wishes in Hindi

सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई
देखो अब बसंत है आई
Happy Basant Panchami

 

मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो बसंत पंचमी का तौहर…!!
Wish You Happy Basant Panchami

 

Saraswati Puja Wishes in Hindi

 

बसंत के आगमन से सराबोर मन,
करता है सहर्ष खुशियों का अभिनंदन।

सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में खुशी लाएगा अपार, सरस्वती विराजे आपके
द्वार, शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार। बसंत
पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। हैप्पी बसंत पंचमी।

 

Saraswati Puja Wishes in Hindi

 

किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो,
कोपिया आपके पास हो, पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।

 

फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार।
हैप्पी बसंत पंचमी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.