Table of Contents
Suvichar in Hindi

अगर आप हार नहीं मानते,
तो आपको कोई नहीं हरा सकता।

मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए
खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है।

अगर आपके पास मन की शांति है तो समझ लेना आपसे अधिक भाग्यशाली कोई नहीं है ।
कुछ लोग कह रहे हैं, “त्यौहार” अब फीके हो गये,
बुजुर्ग बोले बेटा त्यौहार नहीं “व्यवहार” फीके हो गये।

किसी से भी झूठ बोले लेकिन स्वयं से कभी भी झूठ ना बोले।

नम्रता – कठोरता से अधिक शक्तिशाली होता है,
जल – चट्टान से अधिक शक्तिशाली होता है,
प्रेम- बल से अधिक शक्तिशाली होता है ।
रिश्तो की डोर उनसे जोड़िए
जो समय आने पर सहयोग और प्यार दिखाएं
ना कि उनसे जो औकात दिखाएं..!!
सोच का ही फ़र्क होता है,
वरना समस्याएं आपको कमजोर नही
बल्कि मज़बूत बनाने आती हैं…
जिंदगी में सच के साथ हमेशा चलते रहिए
तो वक्त आपके साथ अपने आप चलने लगेगा !
गुस्से में कभी गलत मत बोलें,
क्योंकि गुस्सा तो कुछ समय बाद शांत हो जाएगा
लेकिन आपके जुबान से निकले गलत शब्द कभी वापस नहीं आएंगे ।
हमेशा मनुष्य को परछाई और आईने की तरह दोस्त बनाने चाहिए,
क्योंकि परछाई कभी साथ नही छोड़ती और आईना कभी झूठ नही बोलता।
मेरी काबिलियत हर मुश्किल पर भारी है
क्योंकि जी तोड़ मेहनत मेरी वफादारी है ..!!
जब लोग अनपढ़ थे तो परिवार एक हुआ करते थे,
मैने टूटे परिवारों में अक्सर पढ़े – लिखे लोग देखे हैं।
Life Suvichar in Hindi
प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ भगवान पर निर्भर करता है
और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ आप पर निर्भर करता है…
उस काम को कभी ना छोड़ें जिसके
बारे में आप हर दिन सोचते हैं !
सफलता हाथों की लकीरों में नहीं माथे के पसीनो में होती है।
दुनिया उन्ही पर भरोसा करती है जिन्हें खुद पर भरोसा होता है।
धोखा उस फल का नाम होता है
जो आसानी से किसी भी बाजार में मिल जाता है
और बहुत खूबसूरत होता है।
नहाने धोने से हरि मिले तो नहाऊ मैं सौ बार
हरि तो मिलेंगे सच्चे मन से
इसलिए प्यारे मन का मैल उतार..!!
माना दुनिया बुरी है सब जगह धोखा है,
लेकिन हम तो अच्छे बने हमें किसने रोका है।
अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो
और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो…
अगर आप जिंदगी में कुछ हासिल करना,
चाहते हो तो मेहनत से दोस्ती कर लो !
परेशानी जिंदगी का हिस्सा हैं,
अगर ये नहीं आयेंगी तो इंसान निखरेगा कैसे,
क्योंकि ये परेशानियां ही तो हैं
जो इंसान को जिंदगी जीने का सही मतलब समझाती हैं ।
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है।
जो व्यक्ति समझदार होता है वो खुद गलतियां नही करता है,
बल्कि दुसरो की गलतियों से ही सब कुछ सिख लिया करता है।
वक्त उसे काबिल बनाता है
जो वक्त को काबिल बनाता है..!!
एक बेहतरीन इंसान अपनी ज़ुबान और कर्मों से ही पहचाना जाता है,
वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है।
रिश्तों की सिलाई अगर भावनाओं से हुई है तो टूटना मुश्किल है
और अगर स्वार्थ से हुई है, तो टिकना मुश्किल है।
गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस नही आती !
जरूरी नहीं की अच्छी बातें करने वाला हर इंसान अच्छा हो,
आज कल साजिश रचने वाले भी बहुत मीठा बोलते है ।
न कोई कठिनाई न कोई तकलीफ,
तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है,
जब आग लगी हो सीने में।
Inspirational Suvichar in Hindi
लोग क्या कहेंगे, अगर ये सोचकर आप कुछ नही कर रहे
तो आप जीवन की पहली परीक्षा में हार गये।
किसी को हमारी वजह से दुख ना हो यही धर्म है
और लोग हमारी वजह से हंसे यही कर्म है..!!
किसी ने पूछा इस दुनिया में, आपका अपना कौन हैं….
मैंने हंसकर कहा “समय” अगर वो सही, तो सभी अपने,वरना कोई नहीं।
परिस्थितियाँ जितनी ज्यादा आपको तोड़ती हैं..
उससे कहीं ज्यादा आपको मजबूत बना देती हैं..।
किसी का भला करके देखो,
हमेशा लाभ में रहोगे,
किसी पर दया करके देखो,
हमेशा याद में रहोगे !
अहंकार और संस्कार में बहुत फर्क है मेरे दोस्त,
अहंकार दूसरों को झुकाकर खुश होता है,
संस्कार स्वयं झुककर खुश रहता है !!
जिनको अपने काम पर भरोसा होता है वो जॉब करते हैं
और जिन्हें अपने आप पे भरोसा होता है वह बिज़नेस करते हैं।
स्पष्ट बोलना पीठ पीछे बोलने से कई गुना बेहतर है।
आपके द्वारा किया गया व्यवहार
आपके संस्कारों के परामर्श को दर्शाता है..!!
मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए,
खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है।
जीवन में ज्यादा रिश्ते ज़रूरी नही हैं,
पर जो रिश्ते हों उनमें जीवन होना ज़रूरी है।
मन की बात कह देने से फैसले हो जाते हैं,
मन में रखने से फासले हो जाते हैं !
सब कुछ जानते हुए भी अगर आप गलत को गलत कहने का साहस नहीं रखते
तो आप अपने हक के लिए भी कभी लड़ नहीं सकते ।
इससे फर्क नही पड़ता कि आप धीरे चल रहे है या तेज,
फर्क उससे पड़ता हैं कि आप चल भी रहे है या नही।
अगर आप सफलता का आनंद उठाना चाहते हैं,
तो अपने जीवन में कठिनाइयों का आगमन करवाइए।
सिखा देती है गरीबी तजुर्बे दुनियादारी के
फुटपाथ पर रहने वालों का कोई स्कूल नहीं होता..!!
जिन्होंने कतरा भर भी साथ दिया हमारा,
दावा रहा वक्त आने पर उन्हें दरिया लौटा देंगे।
Aaj Ka Suvichar in Hindi
जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है..!!
उस ज्ञान का कोई लाभ नहीं,
जो समाज के हित में ना हो !
जिन्दगी में सबसे ज्यादा खुश वही रहता है,
जो कम साधनो में भी खुश रहता है !
सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा
अनुभव की एक ठोकर
इंसान को बहुत मजबूत बनाती है।
जब अपने खफा होने लग जाएँ तो
आप समझ लेना आप सही राह पर हैं।
आपके द्वारा किया जाने वाला व्यवहार
आपको दिए गए संस्कारों को प्रदर्शित करता है..!!
अपनी सफलता का रौब माता पिता को मत दिखाओ,
क्युकी उन्होनें अपनी जिंदगी हार के आपको जिताया हैं।
गलती जीवन का एक पन्ना है लेकिन रिश्ता पूरी एक किताब है
जरूरत पड़ने पर गलती का एक पन्ना फाड़ देना,
लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब कभी ना खो देना…
हमारी समस्या का हल सिर्फ हमारे पास ही है,
दूसरों के पास तो हमारी समस्या का सुझाव है !
असफलताओं से हार मानकर कभी भी अपने लक्ष्य को ना बदले
क्योंकि असफलताएं आपको रोकने नहीं आगे बढ़ाने के लिए आती है ।
नौकरी पाने की चाह तो हर किसी में हैं,
कोई ऐसा हो जो नौकरी देने वाला भी बने।
Suvichar Hindi
सफलता ख़ुशी का कारण नही है,
बल्कि ख़ुशी सफलता का कारण है।
कभी टूटते हैं तो कभी बिखरते हैं
विपत्तियों से ही इंसान ज्यादा निखरते हैं..!!
क्या खूब लिखा हैं किसी ने संगत का जरा ध्यान रखना साहब,
संगत आपकी ख़राब होगी और बदनाम माँ बाप और संस्कार होंगे।
किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की
जीवन के सभी अंधकार मिटा देती है…
विश्वास रखिये अगर आप किसी के लिए निःस्वार्थ भाव से कुछ अच्छा करेंगे,
तो कहीं ना कहीं आपके लिए बहुत कुछ अच्छा जरूर हो रहा होगा ।
हैं मुझमे भी हिम्मत, कुछ कर जाने की….
अब तू बस देख मुझे, ये उड़ान कहाँ थम पाती है।
हमें हमारा लक्ष्य प्राप्त करते वक्त सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए,
अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।
ऐसे ही गुजार ली जिंदगी मैंने
कभी खुदा की रजा समझकर
कभी अपने गुनाहों की सजा समझकर..!!
वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करो ,
क्योंकि सुबह उनकी भी होती है, जिन्हे कोई याद नहीं करता।
सही फैसला लेना काबिलियत नही है,
फैसला लेकर उसे सही साबित करना काबिलियत है…
खुशनसीब है वो हाथ जो किसी के
मुश्किल के वक्त सहारा बन जाये !
अगर कोई व्यक्ति सरल स्वभाव का है तो
कभी भी उसे कमजोर समझने की भूल ना करें
क्योंकि सरलता उसका संस्कार है, कमजोरी नहीं ॥
सपने जो देखे मैंने अब वो पूरा कर जाउंगी,
जो चाह रही मन में हमेशा, अब उसे कर के दिखाउंगी।
Motivational Suvichar in Hindi
हमें हमेशा बड़े सपने देखने चाहिए,
क्योंकि अगर हम उनको देख सकते हैं,
तो हम निश्चय ही उनको पूरा भी कर सकते हैं।
जिंदगी एक शिक्षक की तरह होती है जो
समय समय पर सबकी परीक्षा लेती है।
अक्सर मैंने उन लोगो को अकेला देखा है,
जो दुसरों की फ़िक्र करते हैं।
जैसे उबलते पानी में कभी परछाई नही दिखती…
ठीक उसी प्रकार परेशान मन से समाधान भी नही दिखते..
शांत होकर देखिए सभी समस्याओं का हल मिल जाएगा…
अगर कुछ गलत हो रहा हैं तो,
उससे भागने की बजाए उसे,
ठीक करे तभी आगे बढ़ पाएंगे !
इस संसार में सबसे ताकतवर व्यक्ति वही है
जो धोखा खाने के बाद भी लोगों की भलाई करना नहीं छोड़ता !
हर दिन किये गए छोटे-छोटे प्रयास आगे के भविष्य की नींव रखेंगे।
जिन्दगी एक खेल सी प्रतीत होती है,
क्योंकि अगर आप इसमें भाग ले रहे हैं
और आपको कायदे कानून नही पता
तो आप निश्चय ही हारेंगे।
Anmol Vachan Suvichar in Hindi
पैसे आज है कल नहीं
पैसे से कोई अमीर नहीं होता
अगर सेहत पूरी तरह से स्वस्थ है
तो इससे बड़ा कोई धन नहीं होता!
लोग जब पूछते है कि आप क्या काम करते है,
तो असल में वो हिसाब लगाते है,
कि आपको कितनी इज़्ज़त देनी है।
संसार में कोई भी मनुष्य सर्वगुण संपन्न नही होता है,
इसलिए कुछ कमियों को नजरंदाज कर रिश्ते बनाए रखिए…
रिश्तों का गलत इस्तेमाल कभी मत करना,
अच्छे लोग जिंदगी में बार बार नही आते !
यदि हम अपनी नियत अच्छी और मकसद सही रखेंगे
मुसीबत के समय किसी न किसी रूप में ऊपर वाला हमारी मदद जरूर करेगा ।
यदि आप कुछ पाना चाहते हैं, तो उठो और उसके लिए काम करो।
अगर आप जिन्दगी की दौड़ में,
धीरे चलते हुए भी कभी रुके नही हैं,
तो यकीन मानिए आप सबसे तेज है।
जिंदगी में कुछ दोस्ती
नादानो से भी जरूर रखना
क्योंकि जरूरत पड़ने पर समझदार
लोग अक्सर व्यस्त रहते हैं!
समय और शब्द दोनो का उपयोग लापरवाही से ना करे,
क्योंकि ये दोनो ना दुबारा आते है न मौक़ा देते है।
रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह ही करनी चाहिए,
क्योंकि दोनों को कमाना मुश्किल है पर गँवाना आसान।
Hindi Suvichar
आप में कितनी भी प्रतिभा क्यों न हो,
प्रयास और अभ्यास के बिना सब व्यर्थ है !
बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ,
आपकी कामयाबी पर बजने वाले तालियों से
कई गुणा ज्यादा मूल्यवान होता है।
जो चीज़ पहले किसी ने ना की हो,
उसी चीज़ को ही तो करने में असली मजा है।
हमेशा खुद से प्रश्न कीजिये,
आखिर मै सबसे अलग क्यों हूँ,
सफलता आपके कदम चूमेगी।
बढ़ते चले अंधेरों में ज्यादा दम नहीं होता
निगाहों का उजाला भी दीयों से कम नहीं होता!
लोगों ने साथ नहीं दिया तो अफ़सोस मत करना,
ख़्वाब आपके हैं तो कोशिश भी आपकी ही होनी चाहिये।
वक्त से साथ चलना कोई ज़रूरी नही,
सच के साथ चलिए एक दिन वक्त आपके साथ चलेगा।
खुशी केवल पैसों में नहीं बल्कि
सफलता के आनंद में है !
अगर आप को कोई काम करने में मजा नही आ रहा है,
इसका मतलब है कि वो कार्य आपके करने लायक नही है।
खूबसूरत इंसान का चरित्र होना चाहिए
क्योंकि प्रेम व्यक्ति से नहीं व्यक्तित्व से होता है!
सम्बन्ध कभी भी मीठी आवाज या सूंदर चेहरे से नहीं टिकते,
वो टिकते हैं सूंदर हृदय और कभी न टूटने वाले विश्वास से।
Motivational Suvichar in Hindi
जो लोग जज़्बात छुपाने वाले होते हैं,
वो ज़्यादा ख्याल करने वाले होते हैं !!
संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता,
उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरुरी है !
जिस दिन आप बुरे विचारों के ऊपर अच्छे विचारों को रख देंगे,
जिन्दगी खुदबखुद और बेहतरीन हो जाएगी।
जिंदगी साइकिल चलाने के जैसा है
बैलेंस बनाए रखने के लिए
आपको चलते रहना होता है।
अगर गंदे औरे मैले कपडे से हमे शर्म आती है,
तो गंदे और मैलो विचारो से भी हमे शरम आनी चाहिए।
पढ़ो लिखो लड़ो हँसो रोओ कुछ भी करो,
लेकिन जो सपना देखा है हर हाल में उसे पूरा करो।
इंतजार मत कीजिये,
सही समय कभी नहीं आता है !
सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा
अनुभव की एक ठोकर
इंसान को बहुत मजबूत बनाती है।
अपनी उम्र और पैसों पर कभी घमंड मत करना,
‘क्योंकि’ जो चीज़ें गिनी जा सकें वो यक़ीनन ख़त्म हो जाती हैं।
आज के जमाने में किसी को ये महसूस मत होने देना की आप अंदर से टूटे हुए हो….
क्योंकि लोग टूटे हुए मकान की ईंट तक उठा ले जाते हैं….
छल करोगे तो छल मिलेगा,
आज नहीं तो कल मिलेगा,
अगर जियोगे जिंदगी सच्चाई से,
तो सुकून हर पल मिलेगा !
किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता खींचे हुए
रबड़ के समान होती है एक सीमा की
हद तक खींचने के बाद टूटना तय है।
कभी-कभी हम ग़लत नहीं होते लेकिन हमारे पास
वो शब्द ही नही होते, जो हमें सही साबित कर सकें।
असल में वही जीवन की चाल समझता है
जो सफर में धूल को गुलाल समझता है।
सुविचार हिंदी में | Suvichar in Hindi
माना कि बुरा वक्त बताकर नहीं आता,
लेकिन जब भी आता है,
कुछ ना कुछ सिखा कर जरूर जाता है !
मुँह में ज़बान सब रखते है
मगर कमाल वो करते है,
जो उसे संभाल के रखते हैं।
दिल के सच्चे लोग भले ही जीवन में अकेले रह जाते हैं
लेकिन ऐसे लोगों का साथ भगवान ज़रूर देते हैं…
कड़ी मेहनत को केवल कड़ी,
मेहनत से ही हराया जा सकता है !
रास्ते कभी बंद नही होते अक्सर
लोग हिम्मत हार जाते हैं।
एक बुद्धिमान व्यक्ति की पहचान,
ये है की उनमें कोई अहंकार या,
अभिमान नहीं होता !
रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए लेकिन जहां पर कदर ही न हो,
वहां रिश्ता निभाया भी नहीं जा सकता।
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को,
उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नही हुआ करते…
जो व्यक्ति वक्त पर वक्त की कीमत समझ जाता है,
वह समाज में लोगों द्वारा सम्मान पाता है !
खुशी देने वाले हमेशा अपने नहीं होते,
पर दर्द देने वाले हमेशा अपने होते हैं।
जब धन कमाते हैं, तो घर में चीजें आती हैं,,
लेकिन जब किसी की दुआएं कमाते हैं,
तो धन के साथ, खुशी, सेहत और प्यार भी आता है..
आदमी जिन्दगी में उतना ही,
बड़ा कर सकता है,
जितना बड़ा वह सोच सकता है !